सरायकेला. सदर अस्पताल सरायकेला परिसर में मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में सदर अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए मरीजों की सुविधाएं बढ़ाने, अस्पताल की आधारभूत संरचना का विकास सहित अन्य एजेंडा पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया. निर्णय लिया गया कि अस्पताल लैब में जांच के लिए अब पांच रुपये की जगह 10 रुपये शुल्क लिया जायेगा. साफ-सफाई व्यवस्था के लिए हैवी ड्यूटी लॉड्री मशीन (हॉस्पिटल टाइप) लगाने के लिए मशीन खरीदा जायेगा. बैठक में ओटी, लेबर रूम व इमरजेंसी वार्ड में प्लाइबोर्ड से रैक लगवाने, ओडीपी के समीप हैवी ड्यूटी आरो लगाने, अस्पताल परिसर के सभी खुली नालियों को बंद करने, इमरजेंसी व फिजियोथेरेपी बेड साइड पार्टिशन करने, अस्पताल के बाहर डिजिटल साइनेज बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सीएस डॉ अजय कुमार सिन्हा, डीएस डॉ नकुल चौधरी सहित कई चिकित्सक व समिति के सदस्य उपस्थित थे.
अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश.
बैठक में बताया गया कि अस्पताल विकास मद में इस वर्ष 75 लाख का आवंटन मिला है. इसमें अस्पताल के विकास को लेकर खर्च किया जाना है. बैठक में जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने अस्पताल विकास की राशि को सदुपयोग करते हुए तय समय में ही खर्च करने का निर्देश दिया. कहा कि विगत वर्ष राशि सरेंडर हो गया था. इस वर्ष उक्त राशि से अस्पताल की सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में प्रबंधन समिति का बैठक करना सुनिश्चित करें. इस बार पारित प्रस्ताव का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करते हुए पूरा करें. जिले के लोग इलाज के लिए मात्र सदर अस्पताल पर निर्भर है, इस लिए सुविधाओं में कमी नहीं होनी चाहिए.प्रबंधन समिति का व्हाट्सऐप ग्रुप बनायें, हर दिन चिकित्सकों की ड्यूटी चार्ट अपलोड करें.
बैठक में जिप अध्यक्ष ने अस्पताल प्रबंधन समिति का व्हाट्सऐप ग्रुप तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रत्येक दिन चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट अपलोड करने को कहा, ताकि पता चल सके कि कौन चिकित्सक किस पाली में ड्यूटी में हैं.अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में अस्पताल में सुविधा बढ़ाने व आधारभूत संरचना विकसित करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. विकास को लेकर 75 लाख का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसे अस्पताल के विकास में खर्च करने का निर्णय लिया गया.
सोनाराम बोदरा, अध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष, सरायकेला खरसावांB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है