26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: खरसावां में लूट: बदमाशों ने दो भाइयों से नकदी और लैपटॉप छीना

खरसावां-रड़गांव मार्ग पर तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, जरूरी दस्तावेज लेकर हुए फरार

खरसावां.

खरसावां-रडगांव मुख्य मार्ग पर गोवर्धन चौक के पास (हाइस्कूल पुलिया से आगे) मंगलवार रात करीब आठ बजे तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने दो सगे भाइयों से सात हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज छीनकर फरार हो गए.

बैग छीन कर तेजी से भाग निकले बदमाश

घटना के वक्त दोनों भाई अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी गोवर्धन चौक के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया और तेजी से भाग निकले.

ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं पीड़ित

पीड़ितों की पहचान मोहनबेड़ा गांव निवासी सोरदा ईचागुटू और सीनू ईचागुटू के रूप में हुई है. सोरदा आमदा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है, जबकि बड़ा भाई सीनू उसी परिसर में स्टेशनरी दुकान चलाता है.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. खरसावां पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एक ही दिन में दो घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत

सरायकेला-खरसावां जिले में अपराधी सक्रिय हो गये हैं. अपराधियों ने एक दिन में दो वारदात को अंजाम दिया. मंगलवार सुबह 10 बजे राजनगर में दिनदहाड़े पिस्तौल का भय दिखा बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 70 हजार नकद, लैपटॉप आदि लूट लिए. वहीं रात में खरसावां में ग्राहक केंद्र के संचालक से छिनतई से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel