23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : दुरदुर झरना पर्यटकों के लिये खोला गया, विधायक ने विकास का दिया भरोसा

खरसावां. दशरथ गागराई ने किया उद्घाटन, सुबह 7 से शाम 4 तक मिलेगा प्रवेश

खरसावां : खूंटपानी प्रखंड के अरगुंडी टोला के सराइड टोला स्थित प्राकृतिक दुरदुर झरना को रविवार से पर्यटकों के लिए औपचारिक रूप से खोल दिया गया. विधायक दशरथ गागराई ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर विधायक गागराई ने कहा कि पहाड़ों के बीच स्थित यह झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटन को बढ़ावा देने की क्षमता रखती है. उन्होंने कहा कि झरने के पर्यटकीय विकास की अपार संभावनाएं हैं. इस दिशा में झरना क्षेत्र में पर्यटन-संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी पर्यटन स्थलों के विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है. विधायक गागराई ने अपने विधायक निधि से झरने के लिए स्वागत द्वार (वेलकम गेट) निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पर्यटन के माध्यम से गांव का विकास भी संभव है. साथ ही उन्होंने यहां आने वाले पर्यटकों से झरने की स्वच्छता बनाए रखने की विशेष अपील की. इस अवसर पर सुकराज सुरीन, सिंदु गागराई, कालिया जामुदा, शिवा देवगम, लवली सुरीन, रायमुनी कांडेयांग, कृष्णा हेस्सा, प्रदीप सुरीन, कानु हेस्सा और भानु प्रताप सुरीन शामिल रहे.

झरना परिसर में शराब पीने पर लगेगा पांच हजार रुपये का जुर्माना

इको विकास समिति, अरगुंडी की ओर से झरने के पास शराब सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. झरना परिसर में शराब पीते पाये जाने पर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. इसे धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थल मानते हुए यहां नशीले पदार्थों के उपयोग, कूड़ा फैलाने या अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है. पर्यटकों के लिए झरने के पास जाने का समय प्रातः 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel