खरसावां. खरसावां प्रखंड की तेलाईडीह पंचायत के जोजोकुड़मा गांव में श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. मौके पर राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही झारखंड व बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे संकीर्तन दल द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया. गांव में तीन दिनों तक हरिनाम की जाप गूंजती रही. संकीर्तन में विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हुए. उन्होंने संकीर्तन स्थल पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. साथ ही राधा-कृष्ण की परिक्रमा की. विधायक ने प्रभु से क्षेत्र की सुख -शांति व समृद्धि की कामना की. मंगलवार को समापन हुआ. इस दौरान सुकरा महतो, वृदावन महतो, सुभाष सिंहदेव, जीतमोहन महतो, त्रिदेव सिंहदेव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है