राजनगर.राजनगर थाना के गोविंदपुर गांव में स्टेट बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट में ग्राहक बनकर आये तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा नगद 70,000 रुपये सहित मोबाइल, कैमरा और एटीएम कार्ड लूट लिए. घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है. घटना के बाद संचालक चंद्रमोहन हांसदा ने राजनगर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी.
तीन अपराधियों ने ग्राहक बनकर दिया वारदात को अंजाम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संचालक प्रतिदिन की तरह सुबह सीएसपी खोलकर बैठे थे, तभी तीन अपराधी ग्राहक बनकर अंदर आए. चूंकि सुबह का समय होने के कारण ग्राहक नहीं थे, इसलिए अपराधी अंदर घुस आए और पिस्तौल दिखाकर संचालक का मोबाइल, लैपटॉप, बैग में रखा 60,000 (साठ हजार) रुपये, छोटे टिन के बक्से में रखे 10,000 (दस हजार) रुपये, कैनन कैमरा और एसबीआइ एटीएम कार्ड लूट लिया.लूटपाट के बाद अपराधियों ने शटर गिराया, फरार
लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने शटर गिरा दिया और फरार हो गए. मोबाइल नहीं रहने और शटर बंद होने के कारण संचालक काफी देर तक अंदर ही फंसे रहे. बाद में उन्होंने किसी तरह आवाज लगाकर लोगों को बुलाया और शटर खुलवाकर थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.कोट
राजनगर में सीएसपी से 70 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. समीर कुमार सावैयां, एसडीपीओ सरायकेलाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है