28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan news : चोरी गये 10 लाख के मोबाइल फोन लेपटॉप व टैब बरामद, एक गिरफ्तार

खरसावां की आमदा ओपी पुलिस ने रविवार की रात बड़ाआमदा गांव के मोदी मुहल्ला निवासी हिमांशु मोदी उर्फ रचित के घर पर छापेमारी कर चोरी हुए एप्पल कंपनी के 10 आइफोन, 52 स्मार्टफोन, दो लैपटॉप और एक टैबलेट बरामद किये हैं.

खरसावां.

खरसावां की आमदा ओपी पुलिस ने रविवार की रात बड़ाआमदा गांव के मोदी मुहल्ला निवासी हिमांशु मोदी उर्फ रचित के घर पर छापेमारी कर चोरी हुए एप्पल कंपनी के 10 आइफोन, 52 स्मार्टफोन, दो लैपटॉप और एक टैबलेट बरामद किये हैं. बाजार में उक्त मोबाइल व टैब की कीमत करीब 10 लाख रुपये के आस-पास बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने मोदी मुहल्ला से हिमांशु मोदी उर्फ रचित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सावैयां ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है. बताया कि गुप्त सूचना पर खरसावां थाना पुलिस व आमदा ओपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार की रात आमदा गांव के मोदी मुहल्ला निवासी हिमांशु मोदी उर्फ रचित के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने उसके घर से चुराये गये 62 मोबाइल फोन समेत एक टैब बरामद किये हैं. बरामद किये गये 62 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के ब्रांड हैं.

बरामद सामान

एप्पल कंपनी के 10 आइफोन, वीवो कंपनी के 16 मोबाइल, ओपो कंपनी के 11 मोबाइल, रेडमी व सैमसंग कंपनी के 9-9 मोबाइल, रियलमी कंपनी के 5 मोबाइल, पोको व टेक्नो कंपनी के एक-एक मोबाइल, सैमसंग कंपनी का एक टैब तथा डेल व लेनेवो कंपनी के एक-एक लैपटॉप शामिल हैं.

मामले में संलिप्त लोगों की जल्द होगी गिरफ्तारी

एसडीपीओएसडीपीओ समीर कुमार सावैयां ने बताया कि आरोपी के पास से उक्त मोबाइल फोन कहां से और कैसे आये हैं, इसकी जांच चल रही है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी. बताया गया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. हालांकि, पुलिस मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी गंभीरता से जांच कर रही है.

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, एएसआइ योगेश रजक समेत आमदा ओपी के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel