22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ा रहा मोबाइल साइंस एग्जीबिशन वैन

जिले के नौ स्कूलों में लगेगा ‘मशीन इन डेली लाइफ थीम’ पर आधारित एग्जीबिशन

सरायकेला. विज्ञान शिक्षा को प्रोत्साहित करने को लेकर राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) की ओर से जिले में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी (मोबाइल साइंस एग्जीबिशन वैन) को चलाया जा रहा है. यह मोबाइल वाहन जिले में घूम-घूम कर स्कूली बच्चों को विज्ञान से संबंधित जानकारी देने के साथ बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ावा दे रहा है. शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी वाहन केवीपीएसडी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय पहुंचा.जहां छात्राओं ने इस विज्ञान वैन के माध्यम से अंतरिक्ष, तकनीक और आधुनिक विज्ञान से जुड़े कई पहलुओं को जाना और समझा. डीइओ कैलाश मिश्रा ने बताया कि जिले में 1 से 31 जुलाई तक 9 चयनित सरकारी विद्यालयों में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. डीइओ ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करना और विषय के प्रति रुचि बढ़ाना है.

इन स्कूलों में पहुंचेगी मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी :

जिन 9 स्कूलों में यह प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी, उनमें एनआरसीएम एक्सीलेंस प्लस टू स्कूल (सरायकेला), प्लस टू गवर्नमेंट हाई स्कूल (खरसावां), गवर्नमेंट हाई स्कूल कुचाई, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय राजनगर, पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गम्हरिया, अपग्रेड हाई स्कूल बंसा (चांडिल), प्लस टू उच्च विद्यालय रघुनाथपुर (नीमडीह), एसएन हाई स्कूल टीकर (ईचागढ़) और राजकीयकृत उच्च विद्यालय तिरुलडीह (कुकड़ू) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel