21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : जमीन विवाद में सौतले भाई की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

सौतेले भाई की पत्थर से कूच कर हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी (दोनों सगे भाई) मनोज हेम्ब्रम उर्फ चोंगे व मदन हेम्ब्रम उर्फ चौके को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सरायकेला.

सौतेले भाई की पत्थर से कूच कर हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी (दोनों सगे भाई) मनोज हेम्ब्रम उर्फ चोंगे व मदन हेम्ब्रम उर्फ चौके को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना 16 जुलाई को घटित हुई थी. इस संबंध में प्रेसवार्ता कर एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि विगत 16 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि केंदपोसी गांव के लक्ष्मण हेम्ब्रम की जमीन विवाद में उसके ही सौतले भाइयों ने खेत में पत्थर से कूच कर हत्या कर दी है. सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए ले आयी. मृतक की सौतेली बहन रीना सोय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. दर्ज शिकायत में कहा गया कि 16 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे रंगपुर गांव (सालडीह) के नया पुलिया के पास धान के खेत में लक्ष्मण हेम्ब्रम के सिर को कीचड़ में दबाकर व पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गयी. पुलिस ने मानवीय और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी मनोज हेम्ब्रम उर्फ चोंगो और मदन हेम्ब्रम उर्फ चोके को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel