23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगन्नाथपुर में 15 अगस्त से होगा नौ दिवसीय जन्माष्टमी पूजा सह मेले का आयोजन

Janmashtami: खरसावां जिले के मुरुप पंचायत के जगन्नाथपुर के रांगाटांड मैदान में 15 अगस्त से 9 दिनों तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह मेला का आयोजन किया जायेगा. आज ग्राम प्रधान अर्जुन प्रधान के नेतृत्व में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समिति के नाम से पंजाब नेशनल बैंक के बुरुडीह (खरसावां) शाखा में बचत खाता खोला जायेगा और 10वीं-12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया जायेगा.

Janmashtami | खरसावां, शचींद्र कुमार दाश: खरसावां जिले के मुरुप पंचायत के जगन्नाथपुर के रांगाटांड मैदान में 15 अगस्त से 9 दिनों तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह मेला का आयोजन किया जायेगा. पूजा व मेला के सफल संचालन के लिए जगन्नाथपुर के ग्राम प्रधान अर्जुन प्रधान के नेतृत्व में आयोजन समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से नागेश्वर प्रधान को अध्यक्ष, हेमसागर प्रधान को सचिव, जगन्नाथ प्रधान को कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार प्रधान को अंकेक्षक व देवीदत्त प्रधान को प्रवक्ता, जवाहरलाल प्रधान को उपाध्यक्ष, अर्जुन प्रधान को उपसचिव एवं सागर प्रधान को उप कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया. तिर्थो प्रधान, आशुतोष प्रधान, मकरध्वज प्रधान व सुर्या पलेई को सलाहकार समिति सदस्य चुना गया.

समिति के नाम से खोला जायेगा बचत खाता

बैठक में तय किया गया कि समिति के नाम से पंजाब नेशनल बैंक के बुरुडीह (खरसावां) शाखा में बचत खाता खोला जायेगा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह मेला में मुरुप पंचायत व आसपास के वर्ष 2025 में आयोजित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मेधावी छात्र -छात्राओं को पूजा के दूसरे दिन शाम 7 बजे सम्मानित किया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दिवंगत अध्यक्ष नीलसेन प्रधान का बनेगा स्मारक

बैठक में निर्णय लिया गया कि दिवंगत अध्यक्ष नीलसेन प्रधान का स्मारक मेला परिसर पर स्थापित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. स्व. नीलसेन प्रधान का हाल ही में आकस्मिक देहांत हो गया. वे जन्माष्टमी पूजा सह मेला का सूत्रधार रहें है. बैठक में नागेश्वर प्रधान, आशुतोष प्रधान , जगन्नाथ प्रधान, जवाहरलाल प्रधान , हेमसागर प्रधान, देवीदत्त प्रधान , तीर्थो प्रधान ,कृष्ण कुमार प्रधान, मकरध्वज प्रधान ,सागर प्रधान, अर्जुन प्रधान समेत कई सारे लोग उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें

Hazaribagh News: स्कूलों में दिव्यांग बच्चों की पहचान को लेकर बड़ी पहल, 4 लाख विद्यार्थियों की होगी स्क्रीनिंग

रांची के इस शिवालय में पूरी होती है हर मनोकामना, रामायण से जुड़ा है इसका इतिहास, जानते ही नंगे पांव दौड़ पड़ेंगे आप

IMD Red Alert: सावधान! कोल्हान में होगी अत्यंत भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel