25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : खूंटपानी में करियर गाइडेंस सह सम्मान समारोह का आयोजन

मेहनत ही सफलता की असली कुंजी - एसडीपीओ

खरसावां. खूंटपानी प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को ‘करियर गाइडेंस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर पास छात्र- छात्राओं को आगे की पढ़ाई और भविष्य की राह तय करने के लिए मार्गदर्शन के साथ 80 बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा व अधिवक्ता मधुसूदन बानरा के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. एसडीपीओ समीर सावैयां ने कहा कि मेहनत ही सफलता की असली कुंजी है. खूंटपानी बीडीओ धनंजय पाठक ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों को अपी रुचि के अनुसार पढ़ाई करने तथा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. मौके पर कोल्हान विवि में राजनीतिक विज्ञान की शिक्षिका रिंकी दोराइबुरु, नारायण कांडेयांग ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया. मौके पर आशा बानरा, बिरसा उर्फ कांडे तियु, रामचंद्र गोप, रेंगो पुरती ने भी संबोधित किया.

रुचि के अनुसार करियर चुनें विद्यार्थी

गौरव कुमार खरसावां. खरसावां के शहरबेड़ा स्थित बाबा कार्तिक उरांव पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. थानेदार गौरव कुमार व अन्य अतिथियों ने मैट्रिक व इंटर के मेधावी परीक्षार्थियों को सम्मानित किया. थाना प्रभारी ने कहा कि अपनी रुचि के अनुसार छात्र करियर चुने. नियमित समाचार पत्र पढ़े और करेंट अफेयर्स पर ध्यान दे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने में यह पुस्तकालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इस दौरान बिटापुर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उरांव, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जमशेदपुर के प्रभारी प्राचार्य बीरेंद्र उरांव, पुस्तकालय संचालन के धर्मेंद्र उरांव, पवन महतो, रंजीत उरांव ने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित टिप्स दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel