सरायकेला.
सरायकेला के जिला पंचायत संसाधन केंद्र सभागार में पंचायत नेत्री अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. पंचायतों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को सशक्त बनाना, नेतृत्व क्षमताओं का विकास करना तथा शासन की प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान महिला प्रतिनिधियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि महिला मुखिया अपने पति के भरोसे सरकारी कार्यों का निष्पादन करती हैं, जिससे क्षेत्र की जनता उन्हें ही वास्तविक प्रतिनिधि मानती है. इससे निजात दिलाने के लिए ‘पंचायत नेत्री अभियान’ की शुरुआत की गयी है, ताकि महिला प्रतिनिधि स्वयं पंचायत स्तर पर निर्णय ले सकें और नेतृत्व कर सकें. प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल महिला नेतृत्व को केवल सम्मान ही नहीं देती, बल्कि उन्हें गांव के विकास की धुरी बनने के लिए प्रेरित करती है. आज महिलाएं केवल जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि बदलाव की अग्रदूत हैं.मजबूत समाज के निर्माण में मजबूत महिला होना जरूरी
उपायुक्त ने आगे कहा कि मजबूत समाज के निर्माण में मजबूत मां, मजबूत बेटी और मजबूत बहू का सहयोग आवश्यक है. महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये कदम समाज के समग्र विकास में सहायक होंगे. महिला प्रतिनिधि पारिवारिक, सामाजिक, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को मजबूती और स्पष्टता से रखती हैं.रूढ़ीवादी अवधारणा से बाहर निकल कर जनविकास में दें भागीदारी : सोनाराम बोदरा: जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने तथा रूढ़ीवादी अवधारणाओं से बाहर लाकर जन विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया कदम सराहनीय है. इस प्रशिक्षण से महिला जनप्रतिनिधियों का न केवल मनोबल बढ़ेगा, बल्कि वे विकास की गति को तेज करने तथा स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रभावी पहल कर सकेंगी. जिला परिषद उपाध्यक्ष मधु श्री महतो ने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तो परिवार, समाज और राष्ट्र सशक्त होगा. उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने व योजनाएं जरूरतमंद तक पहुंचाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है