सरायकेला. स्वतंत्रता दिवस पर सरायकेला-खरसावां जिला का मुख्य समारोह बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. वहीं 11 से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास होगा. इसकी तैयारी को लेकर डीसी नितिश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व सुव्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा. काम को समय पर पूरा करने को कहा. डीसी ने समारोह स्थल की साफ-सफाई, सजावट, सुरक्षा, प्रवेश-निकासी व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों के सम्मान सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. चिकित्सा दल व अग्निशमन दल को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजन तथा बेहतर काम करने वाले होंगे सम्मानित
डीसी ने स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित करने के लिए उन्हें आमंत्रित करने का निर्देश दिया. 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल होगा. विभिन्न विभागों में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए डीआरडीए कार्यालय में 10 अगस्त तक सूची उपलब्ध कराने को कहा गया.
समारोह स्थल में बैठने, पार्किंग व शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश
डीसी ने पीएचइडी, नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मुख्य समारोह स्थल में पेयजल से लेकर शौचालय, पार्किंग व बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी मुकेश कुमार लुणायत, डीडीसी रीना हांसदा, डीआरडीए निदेशक अजय तिर्की आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है