सरायकेला.
काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में शुक्रवार को मेरा युवा भारत, सरायकेला की ओर से प्रमुख सरकारी योजनाओं पर कार्यशाला व एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया. इसकी अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक वरुण कुमार चौधरी ने की.
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी क्षितिज कुमार, कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के नोडल पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश, सहायक प्राध्यापिका सुप्रभा टूटी, सह प्राध्यापक डॉ एम के महापात्रा, डॉ विनिता उरांव, केएस कॉलेज के एनएसएस कॉर्डिनेटर मनोज महतो व गिरिजानंद रतनकार उपस्थित थे. कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस युवा मंडल से संबद्ध 70 से अधिक युवाओं को हिस्सा लिया. वरुण कुमार चौधरी ने युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जुड़ीं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. डॉ ओम प्रकाश ने प्रतिभागियों को साइबर क्राइम से सुरक्षा, सेफ बैंकिंग पर जानकारी दी. मनोज महतो ने डिजिटल साक्षरता व वित्तीय साक्षरता की विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. मौके पर सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंपलेट व बुकलेट प्रदान किये गये.
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत कॉलेज के परिसर में प्रतीकात्मक रूप से पांच पौधे लगाये गये. जिला युवा अधिकारी क्षितिज ने कहा कि पौधरोपण के लिए आप समाज में जागरुकता लायें. कार्यक्रम के सफल संचालन में शंभु शंकर बैठा, मुकेश कुमार पांडेय , रानी बोदरा, राजेश सिंहदेव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है