सरायकेला. सरायकेला क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर शनिवार की देर रात थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में नशापान करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके तहत पुलिस ने बिरसा मुंडा स्टेडियम, साप्ताहिक हाट व बस स्टैंड सहित नगर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाया. पुलिस ने कई जगहों से नशापान कर रहे लोगों को पकड़ा और उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि आये दिन क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर कुछ लोगों द्वारा नशापान किये जाने की शिकायत मिल रही थी. एसपी के निर्देश पर नशापान करते कुछ लोगों को पकड़ा गया. दो बाइकों से चालान भी काटा गया. उन्होंने सरायकेला के व्यापारी वर्ग से अपील करते हुए कहा कि उन्हें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, वे निर्भीक होकर व्यापार करें. अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो वे थाना के सरकारी नंबर पर संपर्क कर अपनी परेशानी बता सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है