24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train Accident: खरसावां में ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, दो हिस्सों में बंट गया शरीर

Train Accident : राजखरसावां-माहालीमुरुप रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर आज सोमवार को ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक का पूरा शरीर ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया है. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान की पहचान नहीं हो पायी है.

Train Accident| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-माहालीमुरुप रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर आज सोमवार को ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है.

खुदखुशी की आशंका

आज सोमवार को खरसावां पुलिस को सूचना मिली की राजखरसावां-माहालीमुरुप रेलवे स्टेशन के बीच पोडाडीह गांव के पास अप लाइन पर पोल नं 289/3 और 289/5 के बीच ट्रेन के कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. शव के पॉकेट से किसी तरह का कोई कागजात या पहचान से संबंधित आईडी नहीं मिला है. मृतक का पूरा शरीर ट्रेन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया है. इस घटना पर खुदकुशी करने की संभावना जतायी जा रही है. खरसावां पुलिस इस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: जानिए किस जिले को मिली कितनी राशि, लाभुकों के अकाउंट में कब तक पहुंचेंगे 5000 रुपए

Weather Alert: झारखंड के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

JSCA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव अपनी टीम के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिले

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel