27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह, झमाझम बारिश में भी दिखा बच्चों का उत्साह

Prabhat Khabar Pratibha Samman in Seraikela: जैक बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड से मैट्रिक व इंटर (कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय) में जिले के स्कूल/कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने जिले की करीब 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया. बुधवार को झमाझम बारिश के बावजूद बच्चों में उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे.

Prabhat Khabar Pratibha Samman in Seraikela: कोल्हान समेत झारखंड का सर्वाधिक हिंदी दैनिक ‘प्रभात खबर’ ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत बुधवार को सरायकेला के टाउन हॉल में जिले की करीब 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया. इस वर्ष 10वीं व 12वीं में विभिन्न बोर्ड (जैक, सीबीएसइ, आइसीएसइ) से बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया. सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे चमक उठे. उन्होंने कहा कि इस सम्मान ने हमें साहस दिया है. हम आगे उम्दा प्रदर्शन का संकल्प लेते हैं.

Prabhat Khabar Pratibha Samman Seraikela 1
सम्मान समारोह में शामिल सरायकेला-खरसावां जिले के टॉपर स्टूडेंट्स. फोटो : प्रभात खबर

सरायकेला-खरसावां के एसपी ने किया उद्घाटन

‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह’ का उद्घाटन सरायकेला-खरसावां जिला के एसपी मुकेश कुमार लुणायत, सरायकेला नगर पंचायत के प्रशासक शशि शेखर सुमन, मानव रचना यूनिवर्सिटी के जोनल हेड अभिषेक राय, बंसल क्लासेस जमशेदपुर के प्रीतम कुमार, उषा नर्सिंग कॉलेज सरायकेला के ऋतुराज सिंह, कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज चौधरी, प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्रा, यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

Prabhat Khabar Pratibha Samman Seraikela 2
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन करते एसपी. फोटो : प्रभात खबर

मौके पर जैक बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड से मैट्रिक व इंटर (कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय) में जिले के स्कूल/कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने जिले की करीब 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया. बुधवार को झमाझम बारिश के बावजूद बच्चों में उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे.

विद्यार्थी सिर्फ अंक पर फोकस न करें, चरित्र निर्माण पर ध्यान दें : एसपी

Prabhat Khabar Pratibha Samman Seraikela
टॉपर छात्रा को सम्मानित करते एसपी. फोटो : प्रभात खबर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुणायत रहे. उन्होंने ‘प्रभात खबर’ की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह सम्मान विद्यार्थियों के परिश्रम को मिल रहा है. विद्यार्थी हमेशा याद रखें कि कोई भी सफलता पूर्णकालीन नहीं होती है. किसी न किसी स्वरूप में जीवन भर मेहनत करनी होती है.

Prabhat Khabar Pratibha Samman Seraikela 3
छात्रों को सम्मानित करते सरायकेला-खरसावां के एसपी. फोटो : प्रभात खबर

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए और अधिक मेहनत करनी होगी. श्री लुणायत ने कहा कि परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है. विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई करें. एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. बच्चों से राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बच्चे सिर्फ मार्क्स (अंक) पर फोकस नहीं करें, बल्कि चरित्र निर्माण पर ध्यान दें. अपने अंदर की कमियों को ढंके नहीं, बल्कि उन्हें सूचीबद्ध करते हुए आत्ममंथन करें. इसके बाद एक-एक कमी को दूर करने का प्रयास करें. अनुशासित रहें व अपने अंदर निरंतरता बनाये रखें. बेहतर नागरिक बनने का प्रयास करें.

Prabhat Khabar Pratibha Samman Seraikela 4
सरायकेला में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर ने दिया सम्मान. फोटो : प्रभात खबर

अभिभावक बच्चों पर अत्यधिक दबाव न दें, सपोर्ट करें

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों से अपील की, बच्चों पर अत्यधिक दबाव न डालें. बच्चे भी खुद तनाव न लें. अपनी आत्म रुचि के साथ अपनी राह खुद चुनें. जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. लगन के साथ कड़ी मेहनत करें, निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. एसपी ने कहा कि उन्होंने पहली से 10वीं तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से की है. सीमित संसाधन में बेहतर किया जा सकता है. विद्यार्थियों से सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की. हमेशा लगन के साथ परिश्रम करें, निश्चित रूप से परिणाम सकारात्मक रहेगा. बच्चों से कहा कि आप देश के भविष्य हैं. देश के लिए आगे जाकर कार्य करना है. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को सपोर्ट करने की अपील की.

Prabhat Khabar Pratibha Samman Seraikela 5
सर्टिफिकेट और मेडल के साथ सेल्फी लेती टॉपर छात्राएं. फोटो : प्रभात खबर

विद्यार्थी सही विकल्प का चयन कर बेहतर करियर बनायें : संजय मिश्र

कार्यक्रम में प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्र ने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ‘प्रभात खबर’ का प्रयास होता है कि यहां की प्रतिभाओं के लिए उत्प्रेरक की भूमिका निभाये. भारी बारिश के बावजूद बच्चों की उपस्थिति बताती है कि कार्यक्रम उनके लिए क्या मायने रखता है. जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्हें निखारने की आवश्यकता है. इस मंच से बच्चों को बताया जाता है कि आगे बढ़ने के रास्ते कैसे खुलते हैं. बच्चों को आगे अपने करियर बनाने के लिए क्या-क्या अवसर मिलेंगे. बच्चों के सामने कई सारे अवसर व विकल्प हैं. सही विकल्प का चयन कर बेहतर करियर बनायें. मोबाइल फोन का सदुपयोग पर जोर दिया. उन्होंने बच्चों से मोबाइल पर वीडियो रील बनाने समेत अन्य कार्यों से बचने की अपील की.

Prabhat Khabar Pratibha Samman Seraikela 6
अतथियों ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित. फोटो : प्रभात खबर

डिग्री के साथ स्किल डेवलपमेंट पर जोर दें विद्यार्थी : अभिषेक

मानव रचना यूनिवर्सिटी के जोनल हेड अभिषेक राय ने कहा कि वर्तमान में डिग्री के साथ स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास) पर जोर दें. बेहतर भविष्य बनाने में यही स्किल काम आयेगा. उन्होंने कहा कि ‘प्रभात खबर’ के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले बच्चे अगर उनके संस्थान में दाखिला लेते हैं, तो उन्हें विशेष रूप से स्कॉलरशिप दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हम ऐसी शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं, जो सिर्फ किताबी नहीं, बल्कि बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार, लीडरशिप और ग्लोबल सोच पैदा करती है. संस्थान में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, मीडिया, हेल्थ, कुकिंग समेत कई विषयों की पढ़ाई होती है.

Prabhat Khabar Pratibha Samman Seraikela 7
सम्मान पाकर प्रफुल्लित छात्राएं. फोटो : प्रभात खबर

पढ़ाई कोई भी हो, मेहनत जरूरी है : प्रीतम

कार्यक्रम में बंसल क्लासेस, जमशेदपुर के प्रीतम कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि यह आपके जीवन का पहला पड़ाव है. आगे के लिए सोच समझकर निर्णय लें. पढ़ाई कोई भी हो, मेहनत जरूरी है. आज सम्मान पाकर में निश्चित रूप से प्रतिभाएं प्रोत्साहित होंगी. आगे जाकर और बेहतर करेंगी. उन्होंने अपने संस्थान में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए टिप्स दिये. अपने संस्थान की ओर से दी जाने वाली कोचिंग की जानकारी दी.

Prabhat Khabar Pratibha Samman Seraikela 8
सर्टिफिकेट और मेडल के साथ प्रतिभावान छात्राएं. फोटो : प्रभात खबर

अतिथियों को दिये गये स्मृति चिह्न

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी समेत सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया. कार्यक्रम में कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज चौधरी व उषा नर्सिंग कॉलेज के निदेशक ऋतुराज सिंह ने मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चे सोच-समझकर करियर का चयन करें और रुचि के अनुसार पढ़ाई करें. प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्र, यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता, शचिंद्र कुमार दाश, प्रताप मिश्रा, हिमांशु गोप, धीरज कुमार, सुरेंद्र मार्डी आदि ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया. कार्यक्रम में जिला के सभी नौ प्रखंडों से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले विद्यार्थी पहुंचे थे. समारोह के दौरान कार्यक्रम के सभी प्रायोजकों को भी सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar Pratibha Samman Seraikela 9
ऑडिटोरियम में बैठे मेधावी विद्यार्थी. फोटो : प्रभात खबर

इसे भी पढ़ें

PHOTOS: मानसून ने पूरे झारखंड को किया कवर, रांची में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, बेड़ो में डायवर्सन बहा

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर ने किया सरेंडर

हजारीबाग के इस गांव में एक साथ आ धमके 15 जंगली हाथी, फिर क्या-क्या हुआ, पढ़ें

Kal Ka Mausam: मानसून की दस्तक के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर, 19 जून को रांची समेत 6 जिलों में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel