23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के इस आईएएस अफसर को सिविल सर्विसेज डे पर सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

Seraikella Kharsawan DC Ravi Shankar Shukla Prime Ministers Award: सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को प्रशासनिक सेवा में बेहतरीन योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. 21 अप्रैल को उन्हें नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी पुरस्कृत करेंगे. आकांक्षी प्रखंड में कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन की वजह से उनको इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

Prime Ministers Award to Seraikella Kharsawan DC Ravi Shankar Shukla : सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. सरायकेला-खरसावां के डीसी को वर्ष 2024 में बेहतरीन प्रशासनिक सेवा के लिए यह पुरस्कार दिया जायेगा. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में ओवरऑल बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सिविल सर्विसेज डे पर देश की राजधानी नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कृत करेंगे.

500 पिछड़े प्रखंडों के विकास के लिए शुरू हुआ था कार्यक्रम

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम (Aspirational Block Program) नीति आयोग की ओर से शुरू किया गया कार्यक्रम है. इसकी शुरुआत 7 जनवरी 2023 को हुई थी. देश के 500 पिछड़े प्रखंडों के सर्वांगीण विकास के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी. इसके तहत चयनित 500 पिछड़े प्रखंडों में सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए योजनाओं पर काम किया जाता है.

आकांक्षी प्रखंडों में इन 5 क्षेत्रों पर किया जाता है फोकस

चयनित आकांक्षी प्रखंडों में 5 क्षेत्रों पर फोकस करते हुए सुधार की दिशा में काम किया जाता है. स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि और उससे जुड़ी सेवाओं के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं और सामाजिक विकास पर विशेष जोर दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें

19 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

हफीजुल हसन के बयान से झारखंड की सियासत में उबाल, बोले बाबूलाल मरांडी- खून-खराबे की भाषा बोल रहे मंत्री

रांची में एयर शो की वजह से 20 को भी बदला रहेगा ट्रैफिक, कहीं जाने से पहले देख लें रूट चार्ट

मौसम की मार : तेज हवा-बारिश संग ओलावृष्टि, कारों के शीशे, घर के एस्बेस्टस टूटे, शौचालय पर गिरा पेड़

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel