28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : चिकित्सा व्यवस्था सुधरेगी, जरूरत पर निजी डॉक्टर भी देंगे सेवा

सरायकेला. सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया

सरायकेला. सीएस डॉ सरयू प्रसाद सिंह ने मंगलवार को सरायकेला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सीएस ने अस्पताल में संचालित विभिन्न विभागों में घूम-घूम कर सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण में जहां कमियां पायी गयी, वहां समाधान का निर्देश दिया. सीएस ने कहा कि अस्पताल को स्वच्छ रखें.

आइसीयू को संचालित करने की दिशा में होगी पहल:

सीएस ने कहा कि सदर अस्पताल में बने छह बेड वाली आइसीयू को संचालित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा. इसके लिए जिले के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से संपर्क करते हुए आवश्यक दवा और संसाधन अस्पताल को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. विभाग से भी पत्राचार किया जायेगा.

ब्लड बैंक को बेहतर करने पर जोर:

सीएस ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को बेहतर करने की बात कही. कहा कि ब्लड बैंक में मैनपावर की कमी है. ब्लड बैंक में रक्त की कमी को लेकर कहा कि सीएसआर के तहत रक्तदान के लिए आने वाली कंपनियों से बात की जायेगी. सरायकेला में ही रक्तदान कराने पर जोर दिया जायेगा. मौके पर डॉ चंदन कुमार, डीपीएम निर्मल दास,अस्पताल प्रबंधक संजीत राय सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा है प्राथमिकता : सीएस

सीएस ने कहा कि सदर अस्पताल में बेहतर इलाज प्राथमिकता है. फिलहाल अस्पताल के सभी विभाग सुचारू ढंग से संचालित हैं. इन्हें और बेहतर तरीके से संचालित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा. कहा कि लोग बहुत उम्मीद के साथ मरीज को लेकर सदर अस्पताल आते हैं. अस्पताल से सुविधाओं के अभाव में मरीजों को जमशेदपुर रेफर कर दिया जाता है तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सीएस ने कहा कि रेफर मामलों की संख्या कम करने के लिए जिले के निजी चिकित्सकों का सहयोग लिया जायेगा, ताकि मरीजों को उपचार के लिए जमशेदपुर न जाना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel