चांडिल.रामनवमी पर चांडिल में श्रीराम सनातन समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा सह बाइक रैली का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने इसकी जानकारी दी. बताया कि शोभायात्रा 6 अप्रैल(रविवार) को दोपहर 3 बजे चांडिल स्टेशन (पुराना पेट्रोल पंप) से शंखनाद और प्रभु श्रीराम की 21 फीट ऊंची तस्वीर की पूजा-अर्चना के साथ आरंभ होगी. शोभायात्रा में काफी संख्या में रामभक्त शामिल होंगे. रैली चांडिल स्टेशन, लेंगडीह, चांडिल बाजार होते हुए सिंहभूम कॉलेज मोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर तक पहुंचेगी. वहां भारत माता और बजरंगबली की भव्य आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.
महिलाएं करेंगी नेतृत्व, पारंपरिक परिधान में देंगी सांस्कृतिक संदेश
इस बार शोभायात्रा में मातृशक्ति की भूमिका विशेष रहने वाली है. हजारों महिलाएं पारंपरिक परिधानों में शामिल होकर रानी लक्ष्मीबाई व रानी दुर्गावती की झांकी प्रस्तुत कर धर्म संरक्षण का संदेश देंगी. समिति ने बताया कि इस वर्ष महिला सहभागिता पिछले वर्षों की तुलना में कई गुना अधिक रहने की उम्मीद है.शोभायात्रा के ये रहेंगे आकर्षण
श्रीराम भगवान की 21 फीट ऊंची तस्वीर, भारत माता की 11 फीट ऊंची तस्वीर, आंध्रप्रदेश से आयी कलाकारों की झांकी एवं नृत्य-नाटिका, श्रीराम दरबार की प्रस्तुति, पारंपरिक डंका व आधुनिक डीजे की धुन पर भक्ति संग थिरकते श्रद्धालु.व्यवस्था में तैनात रहेंगे 300 स्वयंसेवक
शोभायात्रा की विधि-व्यवस्था व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए समिति ने 300 प्रमुख कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं. समिति ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी हिंदू परिवारों से अपील की है कि वे अपने-अपने घर से कम से कम एक सदस्य की सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि हिन्दू एकता का सशक्त प्रदर्शन हो सके.ये थे मौजूद
समिति के महामंत्री विमलेश मंडल, महासचिव नवीन महंती, सचिव छोटू प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा, सजल कर्मकार, राहुल नाग, सुदीप्त पॉल, शशि मिश्रा, जगदीश पोद्दार, उदित गुप्ता, प्रवीर सिंह, मिथुन रूहीदास समेत कई सदस्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है