सरायकेला.सरायकेला सहित आस पास के क्षेत्रों में रामनवमी रविवार को मनायी जायेगी. इस दौरान सरायकेला में तीन अखाड़ाें की ओर से रामनवमी जुलूस निकाला जायेगा, जिसमें प्राचीन मंदिर बस स्टैंड अखाड़ा द्वारा रामनवमी के दिन जुलूस निकाला जायेगा जबकि, दो अखड़ाें द्वारा दशमी के दिन यानी सोमवार को जुलूस निकाला जायेगा. इसे लेकर बाजार जहां महावीर झंडों से पट गया है, वहीं विभिन्न मंदिर कमेटी द्वारा बड़े-बड़े झंडे लगाये गये हैं. सरायकेला में 12 मीटर लंबे झंडे उपलब्ध हैं, जो दो से तीन हजार तक रुपये में बिक रहे हैं.
10 फीट की ऊंची बजरंग बली की झांकी होगी आकर्षण
प्राचीन मंदिर पुराना बस स्टैंड मंदिर अखाड़ा समिति द्वारा रविवार को रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा, इसके साथ ही दस फीट ऊंची बजरंगबली की झांकी भी निकाली जायेगी. समिति के मनोज चौधरी ने बताया कि सुबह में राम दूत हनुमान की पूजा की जायेगी, इसके बाद झंडा पूजन किया जायेगा. शाम को जुलूस निकाला जायेगा. जिसमें युवाओं द्वारा आकर्षक करतब दिखाये जायेंगे.राजबांध अखाड़ा समिति नहीं निकालेगी जुलूस
राजबांध अखाड़ा समिति द्वारा इस वर्ष रामनवमी पर जुलूस नहीं निकाला जायेगा. इसकी जानकारी अखाड़ा समिति के संजू मुखी ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अखाड़ा समिति द्वारा अपरिहार्य कारणों से रामनवमी जुलूस नहीं निकाला जायेगा, वहीं सामान्य हनुमान की पूजा की जायेगी.नोरोडीह नीचे टोला में सात अप्रैल को निकलेगा जुलूस
शहरी क्षेत्र अंतर्गत नोरोडीह नीचे टोला में सात अप्रैल दशमी के दिन रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. इस दौरान झांकी भी बनायी गयी है. अखाड़ा समिति के अजंबर मुखी ने बताया कि छह अप्रैल को रामनवमी के दिन पूजा की जायेगी. इसके बाद दशमी के दिन सोमवार को जुलूस निकाला जायेगा. इस दौरान कई झांकियां भी बनायी गयी हैं, वहीं युवाओं द्वारा कई प्रकार के करतब दिखाये जायेंगे.थाना चौक अखाड़ा समिति निकालेगी जुलूस कल
थाना चौक अखाड़ा समिति सोमवार को रामनवमी जुलूस निकालेगी. रामनवमी को पहले दिन सिर्फ पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके बाद सोमवार को युवा आकर्षक करतब के साथ झांकी भी निकाल कर पूरे शहर का भ्रमण करेंगे.सरायकेला माजणाघाट अखाड़ा आज निकालेगा जुलूस
सरायकेला के माजणाघाट अखाड़ा समिति रामनवमी पर ही जुलूस निकालेगी. इसकी जानकारी समिति के लीपू महांती ने दी. उन्होंने बताया कि मंदिर में सुबह पूजा अर्चना के बाद शाम को जुलूस निकाला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है