खरसावां.
खरसावां के कुम्हारसाही बजरंगबली मंदिर परिसर में महावीर संघ समिति की बैठक किंकर नायक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रामनवमी की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह अखाड़ा का जुलूस नवमी के दिन निकाल जायेगा. छह अप्रैल को रामनवमी के दिन सुबह में बजरंगबली मंदिर परिसर में रामनवमी की पूजा होगी. शाम को जुलूस निकाला जायेगा. इसे लेकर मंगलवार की शाम बजरंगबली मंदिर परिसर में अखाड़ा पूजा किया जाएगा. पूजा के बाद करतब दिखाने को लेकर अभ्यास शुरू किया जायेगा. रामनवमी जुलूस निकालने की विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गयी. रामनवमी जुलूस के दौरान समिति के कुछ सदस्य जुलूस की व्यवस्था देखेंगे, तो कुछ सदस्य अखाड़ा जुलूस में चना, गुड़, शरबत-पानी, भंडारा की व्यवस्था करेंगे. इस दौरान साथ में फर्स्टएड की भी व्यवस्था रखने की बात कही गयी. बैठक में सुशील षाड़ंगी, सुदीप धोड़ीई, सुनील षाड़ंगी, कार्तिक बारिक, इंद्रजीत कुम्भकार, मोहन दास, नीता बेहरा, निरंजन बेहरा, कमल धोडाई, टापू स्वांसी, अमित नायक, सूरज बेहरा, रामचंद्र दास, झुलु बेहरा, श्याम बेहरा एवं अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे.रामनवमी पर होगी बजरंग बली की पूजा, दशमी को निकलेगा अखाड़ा जुलूस
सरायकेला के श्रीश्री महावीर अखाड़ा की ओर से रामनवमी पर भगवान बजरंग बली की पूजा की जाएगी. जबकि दूसरे दिन दशमी को बालक भोजन के बाद अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा. रामनवमी के आयोजन को लेकर बजरंग बली मंदिर अखाड़ा कमेटी के सदस्यों की बैठक छोटेलाल साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी रामनवमी पर भव्य अखाड़ा जुलूस का आयोजन किया जाएगा. जुलूस में गाजे-बाजे के साथ कई प्रकार की झांकियों को भी शामिल किया जाएगा. बैठक में तय किया गया कि रामनवमी पर जुलूस से पूर्व मंदिर परिसर में बालक भोजन का आयोजन किया जाएगा. मौके पर भोला मोहंती, शंभू आचार्य, सौरभ साहू, हेमंत सिंह, रूपेश साहू, कृष्णा राणा, दिनेश साहू, कुणाल साहू, सुनील प्रजापति, विकास प्रजापति, संतोष प्रजापति, आकाश शर्मा, अमित प्रजापति, अमित मोदक, ऋतिक साहू, रविशंकर नाग, रिंकू साहू, रौशन साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है