22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांडिल के पालना डैम में डूबा हिंदीपीढ़ी का विशाल तिर्की, रांची से 8 दोस्त गये थे घूमने

Ranchi Youth Drowned in palna Dam: झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से पालना डैम घूमने के लिए 8 युवक गये थे. इनमें से एक की डैम में डूबने से मौत हो गयी. ये लोग चांडिल के पालना डैम के पास वॉलीबॉल खेल रहे थे. इसी दौरान बॉल डैम में चला गया. बॉल लाने के लिए विशाल तिर्की ने डैम में छलांग लगा दी. वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गयी.

Ranchi Youth Drowned in palna Dam| चांडिल (सरायकेला-खरसावां), हिमांशु गोप : सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना अंतर्गत पालना डैम के सितुकोचा में डूबने से एक सैलानी की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम 4:30 बजे की है. मृतक सैलानी की पहचान रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले विशाल तिर्की (27) के रूप में हुई है.

स्थानीय युवक की मदद से निकाला गया शव

सूचना मिलने पर चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो पुलिस बल के साथ पालना डैम सितुकोचा पहुंचे. स्थानीय युवक की मदद से डैम में डूबे विशाल तिर्की के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी.

Ranchi Youth Drowned: रांची से घूमने आये थे 8 दोस्त

पुलिस ने बताया कि रांची के हिंदपीढ़ी से विशाल तिर्की समेत 8 दोस्त पालना डैम की खुबसूरत वादियों को देखने के लिए आये थे. दिन भर पालना डैम, हेंसाकोचा स्थित सोना झरना जलप्रपात क्षेत्र में घूमे. इसके बाद पालना डैम के सितुकोचा पर खा-पीकर सभी दोस्त मिलकर वॉलीबॉल खेल रहे थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वॉलीबॉल लाने के लिए डैम में कूदा और डूब गया

वॉलीबॉल खेलने के दौरान उनकी गेंद डैम के पानी में चली गयी. वॉलीबॉल को निकालने के लिए विशाल तिर्की डैम के पानी में कूद गयी. छलांग लगाने के बाद वह डैम की गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. विशाल तिर्की मोटर गराज में मिस्त्री का काम करता था.

इसे भी पढ़ें

आफताब मामले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने भेजा जेल, इरफान समेत 4 पर मुकदमा दर्ज

तीसरी सोमवारी से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 2.70 लाख भक्तों ने चढ़ाया जल

झारखंड में सक्रिय है मानसून, निम्न दबाव का बना क्षेत्र, 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Weather Alert: झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, होगी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel