Rath Yatra | खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: खरसावां के काली मंदिर सामुदायिक भवन में बाहुड़ा रथयात्रा के पूर्व संध्या पर नृत्य-संगीत का आयोजन किया गया. ओडिशा के पुरी से आये शिल्पी एंटरटेनमेंट की टीम ने नृत्य नाटिका, गीत नाट्य, रथ पथ नाटक, सम्बलपुरी नृत्य पेश कर रथ यात्रा उत्सव को यादगार बना दिया. इस दौरान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये देवदासी गीत नाट्य विशेष आकर्षक का केंद्र रहा. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान जगन्नाथ की महिमा पर आधारित भजन की प्रस्तुति से शुरू हुई. इसके पश्चात कलाकारों ने ओड़िशी नृत्य शैली पर आधारित आकर्षक नृत्य पेश किया. देवदासी गीत नाट्य में धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों को दर्शाया गया. कलाकारों ने देवदासी गीत नाट्य के जरिये भक्त का भगवान जगन्नाथ के प्रति भक्ति को समर्पण को दर्शया गया.
संबलपुरी नृत्य पर झूमे दर्शक
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने पश्चिमी ओड़िशा का प्रसिद्ध संबलपुरी व डालखाई नृत्य पेश कर दर्शकों को झूमाया. कलाकारों ने इसकी शुरुआत मां समलेई की आराधना के साथ की. कार्यक्रम में सुरजीत महापात्र, शिल्पी सुकन्या, प्रियंका महापात्र, पुजा माला, प्रितीसुधा नायक, मोनालिशा दा, विशाल नायक, सिमरन सामंतराय, प्रिती बेहरा, रुद्र बेहरा, अर्पिता दास आदि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. कलाकारों ने भगवान जगन्नाथ की भक्ति से ओत-प्रोत कई अन्य नृत्य भी प्रस्तुत किये.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
ओडिशा सरकार के ओड़िया भाषा, साहित्य व संस्कृति विभाग के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाली टीम को ओडिशा सरकार के ओड़िया भाषा, साहित्य व संस्कृति विभाग की ओर से विशेष रूप से खरसावां भेजा गया था. इस दौरान मुख्य रुप से नंदू कुमार पाण्डेय, विप्लव कुमार पाणी, सुमन साथूआ, जगन्नाथ महतो, सपन मालाकार, शिवो नायक, अजीत कुंभकार, पंकज महतो, बैद्यनाथ मालाकार, बाबलू मोदक, जीत बाहन मंडल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने संस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया.
इसे भी पढ़ें
रथ मेला में उमड़ रही भारी भीड़, रोमांचक झूले लोगों को कर रहे आकर्षित
Palamu Crime News: सुबह-सुबह बीच सड़क पर चली गोलियां, एक मजदूर घायल