सरायकेला.
छऊ की अग्रणी संस्था ””””आचार्य छऊ नृत्य विचित्रा”””” के सह निदेशक रंजीत आचार्य के सुपुत्र रौनक आचार्य को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक स्रोत व प्रशिक्षण केंद्र ने वर्ष 2024-25 के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति प्रदान की है. यह छात्रवृत्ति रौनक को 10 वर्षों तक प्राप्त होगी. रौनक का चयन मार्च, 2024 में पटना (बिहार) में आयोजित क्षेत्रीय छात्रवृत्ति चयन समिति के माध्यम से हुआ. रौनक ने छऊ नृत्य की पारंपरिक दक्षता और भाव-भंगिमाओं से निर्णायकों को प्रभावित किया. रौनक वर्तमान में सेंट फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल में अध्ययनरत हैं. अपनी शिक्षा के साथ छऊ नृत्य की साधना में निरंतर लगे हैं. रौनक की उपलब्धि पर पिता रंजीत आचार्य ने खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि बेटे को छात्रवृत्ति मिलना सरायकेला के लिए गर्व की बात है. पद्मश्री शशधर आचार्य ने रौनक को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभाएं आने वाले समय में हमारी सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंचों पर ले जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है