खरसावां.
खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिला फुटबॉल लीग के तहत दो मैच खेले गये. पहले मैच में रीडिंग एफसी की टीम ने अर्बन सिटी सीतारामपुर को 2-1 से पराजित कर जीत दर्ज की. जबकि दूसरे मैच में केएफसी खरसावां व चांडिल का मुकाबला बराबरी पर रहा. रीडिंग एफसी व अर्बन सिटी सीतारामपुर के बीच खेले गये मैच के 15 मिनट में रीडिंग के हिंगुलाल हेंब्रम ने पहला गोल किया. वहीं 38 में मिनट में शेर सिंह मुंडा ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दाग कर टीम की बढ़त 2-0 तक पहुंचा दी. मैच के दूसरे हॉफ में सीतारामपुर की टीम ने कई मूव बनाये और उसका लाभ उठाते हुए सीतारामपुर के लिए एकमात्र गोल मैच के दूसरे हॉफ के 53वें मिनट में सनातन हांसदा ने दागकर अपनी टीम को राहत दी. इसके बाद चांडिल एवं खरसावां के बीच खेले गये मैच बराबरी पर रहा.22 जुलाई के मैच : पहला मैच :
रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर खरसावां बनाम एनबीएससी सरेंगदा, समय दोपहर दो बजेदूसरा मैच :
देवेंद्र मांझी स्पोट् र्स फाउंडेशन चक्रधरपुर बनाम सुभाष एफसी चक्रधरपुर, समय दोपहर चार बजेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है