सरायकेला. सरायकेला शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन से जलापूर्ति में आ रही समस्या के निराकरण को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियती ने बैठक की. एसडीओ ने पीएचडी के कार्यपालक अभियंता व नगर पंचायत के प्रशासक को क्षेत्रों का सर्वे कर समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि नप क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को लेकर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं. बैठक में एसडीओ ने एक सप्ताह में समाधान करने को कहा. निर्णय लिया गया कि जिन क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां नगर पंचायत की टीम सर्वे करेगी. समस्या का पता कर निराकरण किया जायेगा.
पेयजल समस्या पर विधायक ने लिया संज्ञान : सनद आचार्य
बैठक में शामिल विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने कहा कि नप क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या नयी नहीं है. कई बार नप क्षेत्र के लोगों ने समाधान के लिए उपायुक्त से लेकर विभिन्न अधिकारियों को आवेदन दिया. आज तक समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकला. समस्या से विधायक चंपाई सोरेन को अवगत कराया गया. इसके बाद गुरुवार को विधायक ने उपायुक्त को पत्र भेजकर समस्या का अविलंब समाधान करवाने का निर्देश दिया. उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

