खरसावां. खरसावां के पंचायत प्रतिनिधियों ने डीसी नितिश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कर अत्यधिक बारिश से क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत के लिए तत्काल राहत देने की मांग की है. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंप कर कहा कि अत्यधिक बारिश से विभिन्न गांव-टोला में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. नियमानुसार आवेदन अंचल कार्यालय में जमा कर दिया गया है. लेकिन पीड़ितों को तत्काल राहत की जरूरत है. ज्ञापन में दो दर्जन से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है