खरसावां. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में बुधवार को जिला फुटबॉल लीग में खेले गये मैच में रेसिडेंशियल फुटबॉल सेंटर खरसावां ने सुभाष एफसी चक्रधरपुर को 3-0 से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मैच के 13वें मिनट में खरसावां के सुरेश हेंब्रम, 22वें मिनट में टीम के स्ट्राइकर चंद्रमोहन सोय ने डी-एरिया के बाहर मिले एक बॉल पर जोरदार किक लगाकर गोल दागा. मैच का तीसरा और अंतिम गोल 33वें मिनट में सुरेश ने किया. पहले हाफ में 0-3 से पिछड़ने के बाद सुभाष एफ सी चक्रधरपुर की टीम के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में कई प्रयास किये पर गोल करने में असफल रहे. 17 जुलाई को इसी मैदान में दोपहर दो बजे सरना तारुब कांड्रा का मुकाबला एमसी नारायणबेड़ा से और भूरसा राजनगर का मुकाबला आर्यन स्पोर्टिंग जुगीडीह से दोपहर चार बजे होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है