Road Accident in Jharkhand| सरायकेला, प्रताप/धीरज : सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर बड़ाथोलको गांव के समीप सड़क दुर्घटना में 17 लोग घायल हो गये. इसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. घायलों में कुछ बच्चे भी हैं. घटना रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास हुई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी.
श्राद्ध में शामिल होने सरायकेला से जा रहे थे चाईबासा
घटना की सूचना पाकर पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर कुलुपटांगा से 28 लोग एक जागेन (श्राद्ध कर्म) में शामिल होने के लिए वाहन से चाईबासा जा रहे थे. वाहन बड़ाथोलको गांव पहुंचने पर अनियंत्रित हो कर पलट गया.
3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
वाहन के पलटने की वजह से उस पर सवार सभी लोग गिर गये. इसमें 17 घायल हो गये. अमन केराई, विजय पुर्ति और रितेश केराई को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. तीनों का पैर टूट गया है. बाकी से सभी घायलों के सिर, हाथ-पैर और शरीर के दूसरे हिस्से में चोटें आयीं हैं. बाकी सभी मरीजों का सरायकेला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Road Accident: दुर्घटना में घायल लोगों की पूरी लिस्ट
- आरती सुंडी (33)
- रिया केराई (16)
- गोविंद पड़ेया (17)
- अमन केराई (17)
- रीता देवगम (50)
- मंजू लुगून (23)
- कृति लुगून (2)
- सिल्ली केराई (7)
- साधु बोदरा (40)
- रितेश केराई (45)
- टूरा पुर्ति (32)
- विजय पुर्ती (32)
- सीनी कुई (40)
- शिवनाथ केराई (18)
- सूरज लुगून (32)
- शिवनाथ बारी (18)
- विशाल देवगम (20)
इसे भी पढ़ें
झारखंड में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, किस जिले में कितना बरसा मानसून, यहां देखें रिकॉर्ड
Muharram: गिरिडीह में मुहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, कई घायल
मुहर्रम पर जगह-जगह निकले ताजिया जुलूस, दिखाये हैरतअंगेज कारनामे