खरसावां.
कुचाई प्रखंड की छोटासेगोई पंचायत के रायसिंदरी गांव में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के गांवों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में रायसिंदरी से जेनालोंग-बाड़ेडीह (4 किमी) तक सड़क निर्माण प्राथमिकता होगी. रोड कनेक्टिविटी होने के साथ ही गांव का तेजी से विकास होगा. रायसिंदरी प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय बनाने की दिशा में पहल करेंगे, ताकि गांव के बच्चे की आगे की पढ़ाई में परेशानी न हो. गागराई ने कहा कि पेयजल समस्या का भी समाधान किया जायेगा. रायसिंदरी क्षेत्र में कुआं बनाया जायेगा. गागराई ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ तरीके से लोगों तक पहुंचे, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. ग्रामीण जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाएं. इस दौरान मुन्ना सोय, बनवारी लाल सोय, रमेश द्विवेदी समेत विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे.ग्रामीणों की मांगें
जनता दरबार में ग्रामीण अपनी समस्याओं से विधायक व प्रशासनिक पदाधिकारियों को अवगत कराया. मौके पर मुंडा गोपाल सिंह मुंडा, रामेश्वर मुंडा, धनु मुडा, देवेंद्र सरदार, गूगा मुंडा, दामू मुंडा आदि ग्रामीणों चंपद से रायसिंदरी तक सड़क की मरम्मत, रायसिंदरी से जेनालोंग बाड़ेडीह तक सड़क निर्माण, डाउकोचा से हाइकिन टोला तक सड़क निर्माण, रायसिंदरी के बांबोबेड़ा, पेरतोल, हाइकिन, बुड़ीभदकम, राउतु टोला, होनबुरु व हड़मउली तालाब निर्माण, बुड़ीभदकम व हाइकिन टोला में विद्युतीकरण, रायसिंदरी के 9 टोला में अधूरे पड़ी जलमीनार का निर्माण कार्य पूर्ण करने, खेती के लिए जमीन समतलीकरण, रायसिंदरी में मोबाइल टावर लगाने, रायसिंदरी के सभी परिवारों का शौचालय निर्माण, नव प्रावि को उत्क्रमित कर मवि की मांग की.
ग्रामीणों में परिसंपत्तियां वितरित
जनता दरबार में जरूरतमंदों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. वनाधिकार कानून के तहत 3406.45 एकड़ सामुदायिक वनपट्टा का वितरण किया. फूलो झानो योजना के तहत 10 हजार रुपये का चेक, चार बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया. दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व चार बच्चों का अन्नप्रासन्न कराया गया. प्रखंड के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गयी. योग्य लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए आवेदन भी लिये गये. मौके पर जनता दरबार में विधायक दशरथ गागारई, बीडीओ साधुचरण देवगम, मुखिया लुदरी हेंब्रम समेत विभिन्न विभागों से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है