खरसावां/बड़ाबांबो.
खरसावां प्रखंड के गोंडामारा-सामुरसाई चौक से खूंटपानी के बच्चोमहातु जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क की पिच पूरी तरह उखड़ चुकी है, सड़क पर जगह-जगह पत्थर बिखरे पड़े हैं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इससे न केवल साइकिल और बाइक सवारों को कठिनाई हो रही है, बल्कि चारपहिया वाहनों के लिए भी रास्ता खतरनाक हो गया है. पैदल चलने वालों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की है.जर्जर सड़क में बढ़ रही दुर्घटनाएं
गोंडामारा-सामुरसाई चौक से खूंटपानी के बच्चोमहातु जाने वाली सड़क की बदहाली के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. अब तो चारपहिया वाहन, ऑटो और एंबुलेंस भी इस रास्ते से गुजरने से बचते हैं. गर्मी के दिनों में उड़ती धूल और बारिश में जल जमाव से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है, जबकि यह मार्ग बड़ाबाम्बो क्षेत्र के लोगों के लिए चक्रधरपुर और चाईबासा जाने का प्रमुख रास्ता है. गोंडामारा-सामुरसाई, बड़ाबाम्बो, टापकोचा, सिंबाडीह और बाच्चोमहातु गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क मरम्मत कराने की अपील की हैक्या कहते हैं ग्रामीण
बड़ाबाम्बो से बच्चोमहातु जाने वाली यह मुख्य सड़क बेहद जर्जर हो चुकी है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. चंद्रशेखर नायक, ग्रामीण, बड़ाबाम्बोइस सड़क की बदहाली के कारण चाईबासा और चक्रधरपुर जाना मुश्किल हो गया है. वर्षों से सड़क मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला. पुरुषोत्तम नायक, ग्रामीण, गोंडामारागर्मी में उड़ती धूल और बारिश में जलभराव के कारण यह सड़क और भी दयनीय हो जाती है. प्रशासन को जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करनी चाहिए. बुधराम नायक, ग्रामीण, गोंडामारासड़क में बने गड्ढों के कारण अब लोग साइकिल और बाइक पर चलने से भी कतराने लगे हैं. यदि सड़क मरम्मत हो जाए, तो चक्रधरपुर और चाईबासा बाजार जाने में काफी सहूलियत होगी. अरविंद नायक, ग्रामीण, बड़ाबाम्बोग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है और व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी महत्वपूर्ण है. अगर जल्द ही मरम्मत कार्य नहीं किया गया, तो लोगों की समस्याएं और बढ़ सकती हैं. जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि जल्द से जल्द इस सड़क के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू की जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है