23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला के आकर्षणी माता के पीठ पर 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, जानें क्या है इस जगह की मान्यता

Saraikela Akarshini Mandir: सरायकेला के आकर्षणी माता पीठ पर आखान यात्रा के दौरान 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है. यह मंदिर 320 फीट ऊंची रमणीक पहाड़ी पर स्थित है.

सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ आकर्षणी माता के दरबार में बुधवार को आखान यात्रा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. अहले सुबह से देर शाम तक माता की शक्ति पीठ पर पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार पर पहुंच कर पूजा अर्चना की. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी अपने परिवार के साथ माता के दरबार में पूजा अर्चना की.

320 फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़कर भक्तों ने की पूजा

यहां दिउरी (भूमिज समाज के पुजारी) नारायण सरदार ने सहयोगी दिउरियों के साथ आकर्षणी माता के पीठ पर पूजा की. करीब 320 फीट ऊंची रमणीक पहाड़ी की चोटी पर हजारों श्रद्धालुओं ने खाली पांव चढ़ कर वहां स्थित माता आकर्षणी के पीठ में पूजा अर्चना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा भी चढ़ाया.

आखान यात्रा को लेकर हर वर्ग के लोगों में दिखा उत्साह

कोल्हान के तीनों जिला के साथ साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा व बंगाल से भी श्रद्धालु माता के दरबार में पूजा करने के लिए पहुंचे थे. आखान यात्रा को लेकर बच्चे, वृद्ध या नौजवान किसी में भी उत्साह की कमी नहीं देखी गई. पहाड़ी के ऊपर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. मन्नत पूरी होने पर करीब दो हजार लोगों ने बकरा, भेड़ा, मुर्गा और बत्तख की बली चढ़ाई. मान्यता है कि पहाड़ी पर खुले पांव चढ़ कर सच्चे हृदय से मांगी गयी हर मन्नत पूरी होती है.

सरायकेला से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भक्तों के सेवा में तत्पर रहे वॉलेंटियर

आखान यात्रा की पूजा करने में श्रद्धालुओं को पहाड़ी पर चढ़ कर पूजा करने में सहूलियत हो, इसके लिए वॉलेंटियर दिन भर भक्तों के सेवा में जुटे रहे. महिला श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए महिला वॉलेंटियर की व्यवस्था की गयी थी. आखान यात्रा के दौरान सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया था. थाना प्रभारी गौरव कुमार और अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ दिन भर मुस्तैद दिखे. आकर्षणी माता के पीठ पर आयोजित आखान यात्रा में कई संस्थानों ने शिविर लगाकर लोगों की सहायता की. मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट, आदर्श युवा समिति, जगन्नाथपुर की ओर से सहायता शिविर माता के दर्शन को पहुंचने वाले भक्तों के बीच निशुल्क चना, गुड़, पानी का वितरण किया गया. इसके बाद विधायक दशरथ गागराई ने मां आकर्षणी पीठ पर पूजा अर्चना की.

आकर्षणी पीठ को पर्यटन क्षेत्र के रूप में किया जाएगा विकसित : दशरथ गागराई

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने अपनी पत्नी बसंती गागराई के साथ आकर्षणी पीठ पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आकर्षणी पीठ को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने आकर्षणी क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि आगे भी निजी और सरकारी स्तर पर इसके विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा.

विधायक दशरथ गागराई बोले- विकास के लिए पर्यटन विभाग से की गयी है अनुशंसा

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कहा कि आकर्षणी पीठ को विकसित और इसके सौंदर्यीकरण के लिए उन्होंने पर्यटन विभाग से अनुशंसा की है. मां अकर्षणी के शक्ति पीठ को जिले के ए ग्रेड के पर्यटन स्थल में रखा गया है. आने वाले दिनों में आकर्षणी क्षेत्र के लिए और भी कई योजनाएं लायी जाएंगी. विधायक फंड से आकर्षणी पीठ का प्रवेश द्वार, विवाह मंडप, शौचालय, स्नानागार आदि बनाये गये थे. उन्होंने कहा कि मां आकर्षणी की कृपा हम सबों पर बना रही. हम माता की कृपा से क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेंगे. खरसावां के साथ साथ राज्य भी विकास के मार्ग पर आगे बढ़े, यही कामना है. इस दौरान मुखिया सविता मुंडारी, थाना प्रभारी गौरव कुमार, रामजी सिंहदेव, मृत्यंजय कुमार, रमेश महतो, भवेश मिश्रा, कंदो कुंभकार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट ने पांच हजार श्रद्धालुओं को कराया जलपान

खरसावां के आकर्षणी में पहुंचे भक्तों को मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट की ओर से जलपान कराया गया. समिति की ओर से बताया गया कि करीब पांच हजार भक्तों को मुढ़ी, घुघनी और पकौड़ी का नास्ता कराया गया. साथ ही खिचड़ी का भी वितरण किया गया. इस शिविर का उदघाटन पूर्व विधायक मंगल सोय, उप प्रमुख ज्योत्स्ना मंडल और मुखिया सविता मंडल ने फीता काट कर किया. इस दौरान ट्रस्ट के सचिव प्रभाकर मंडल, उदय सिंहदेव, प्रवीर सिंहदेव, ताराचंद महतो, रमेश महतो, चांद चौहान, कंचन चौहान, हेमंत मंडल, सपन मंडल, केशव प्रधान, गजेंद्र चौहान, लक्ष्मण गांगुली, शंभु मंडल, भूपेन मंडल, प्रताप पड़ा, सुजीत मंडल, अखलेश महतो, कमल महतो, नव कुमार मंडल, विनोद मंडल, आदित्य कुमार मंडल आदि मौजूद रहे. मालूम हो कि विगत कई वर्षों से मां आकर्षणी विकास समिति ट्रस्ट की ओर से भक्तों की सहायता के लिए शिविर लगाया जा रहा है.

Also Read: दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे नेतरहाट के मुखिया राम बिशुन नगेसिया, लातेहार उपायुक्त ने दी बधाई

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel