सरायकेला.
जमशेदपुर के रामगढ़िया में आयोजित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवम प्रांतीय अधिवेशन में सरायकेला मारवाड़ी युवा मंच व मंच के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सरायकेला मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) शाखा के अध्यक्ष नीतीश चौधरी उर्फ हन्नी ने बताया कि जमशेदपुर में 21 से 23 मार्च तक झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया था. अधिवेशन में सरायकेला शाखा के सदस्य भी सम्मिलित हुए. उन्होंने कहा कि अधिवेशन में सरायकेला शाखा को शाखा की गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए “विशिष्ट शाखा पुरस्कार ” से सम्मानित किया गया. वहीं, शाखा द्वारा उत्कृष्ट धार्मिक अनुष्ठान एवं मंडलीय सभा के सफल आयोजन को लेकर भी पुरस्कृत किया गया. उन्होंने बताया कि अधिवेशन में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष आकाश अग्रवाल को नई शाखा के गठन में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया.झारखंड युवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए सुमित चौधरी
सरायकेला. झारखंड राज्य मारवाड़ी युवा मंच का नौवां प्रांतीय अधिवेशन जमशेदपुर में आयोजित हुआ, जिसमें पूरे राज्य की 85 मारवाड़ी युवा मंच शाखाओं के लोग शामिल थे. उक्त कार्यक्रम में सरायकेला मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता सुमित चौधरी को झारखंड युवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इन्हें यह पुरस्कार समाज सेवा में उनके विशिष्ट योगदान को देखते हुए दिया गया. युवा रत्न पुरस्कार के लिए राज्य के सभी प्रांतों से कई आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से उनके आवेदन का चयन किया गया. उन्हें यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी अभिषेक गोल्डी और महामंत्री सार्थक अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. युवा रत्न पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि वे अपने पिता के मार्गदर्शन में विगत 15 वर्षों से समाज सेवा के लिए तत्पर हैं. यह पुरस्कार उन्हें समाज सेवा में अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है