सरायकेला.
सरायकेला के बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का शुक्रवार को उद्घाटन एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने किया. उद्घाटन समारोह का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार व हवन के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि सरायकेला क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उत्कृष्ट संस्थानों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. ऐसे में बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल एक सार्थक पहल है. उन्होंने विद्यालय के बच्चों के अनुशासन और प्रतिभा की विशेष सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इस सुंदर और सफल आयोजन का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है. एसपी ने कहा कि शिक्षा अधिकतर नागरिक समस्याओं का समाधान है. भारत का भविष्य कक्षाओं में निर्मित होता है, इसलिए शिक्षकों को अपने कार्य को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करना चाहिए ताकि विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सके.विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास का मार्ग : गौरव
विद्यालय के प्राचार्य गौरव झा ने आज के संदर्भ में शिक्षा और तकनीक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. खेलकूद हो या तकनीकी ज्ञान, विद्यालय बच्चों को समयानुकूल हर सुविधा और वातावरण प्रदान करेगा, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके. उन्होंने कहा कि विद्यालय का नवनिर्मित सभागार सरायकेला क्षेत्र के लोगों को उनके आसपास उत्कृष्ट स्तरीय शिक्षा प्रदान करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है.विद्यालय के बच्चों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करना हमारा संकल्प
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. मनोज कुमार झा ने कहा कि बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल का संकल्प विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है, और हम इसे प्राथमिकता से आगे बढ़ा रहे हैं. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है