खरसावां. खरसावां प्रखंड की हरिभंजा पंचायत के खेजुरदा गांव में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने प्रभात खबर की टीम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग की ओर से वर्ष 2012 में आदर्श गांव योजना के लिए करीब 80 परिवार वाले खेजुरदा गांव का चयन किया था. वर्ष 2016 में खेजुरदा गांव में ग्राम संसद भवन, ग्रामीण जलापूर्ति योजना, कला संस्कृति भवन, सामुदायिक भवन, एंबुलेंस आदि कई आधारभूत संरचनाओं के विकास के कार्य हुए. कुछ माह तक सब ठीक ठाक चला. लेकिन मेंटेनेंस व मॉनिटरिंग के अभाव में योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. खेजुरदा के ग्रामीणों ने आदर्श ग्राम योजना के तहत बनाये गये भवनों के साथ जलापूर्ति योजना व एंबुलेंस की मरम्मत की मांग की है.
चंद महीनों में खराब हो गयी एंबुलेंस
आदर्श गांव विकास योजना के तहत खेजुरदा गांव को एक ऑक्सीजनयुक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया था. कुछ माह तक एंबुलेंस ठीक-ठाक चला. बाद में ड्राइवर, डीजल से लेकर मेंटेनेंस के लिए राशि की व्यवस्था नहीं होने के साथ उचित रख-रखाव के अभाव में यह खराब हो गयी. यह एंबुलेंस अब भी गांव में खुले में पड़ी है.छह माह चलने के बाद बंद हो गयी घरेलू जलापूर्ति योजना
आदर्श गांव विकास योजना के तहत यहां लाखों रुपये खर्च कर जलमीनार लगाकर घरेलू जलापूर्ति शुरू की गयी. लेकिन मशीन में तकनीकी खराबी के कारण छह माह बाद ही घरेलू जलापूर्ति योजना ठप हो गयी. जलापूर्ति योजना के पंप हाउस की मशीन खराब होने के कारण पिछले आठ साल से घरेलू जलापूर्ति ठप है. ग्रामीणों ने बताया कि पंप हाउस की मशीन खराब होने की जानकारी विभाग को दे दी गयी है. लेकिन अबतक इसे ठीक नहीं किया गया है. ऐसे में गांव के लोग अब भी चापाकल व छोटे-छोटे सोलर संचालित जलमीनारों की पानी से अपना प्यास बुझा रहे हैं.ग्राम संसद भवन की खिड़की, दरवाजा व पंखा तक गायब
आदर्श गांव विकास योजना के तहत गांव के सीमाना पर बने ग्राम संसद भवन रख-रखाव के अभाव में पूरी तरह से जर्जर हो गया है. खिड़की, दरवाजा तक टूट गये हैं. साथ ही भवन में लगाये गये पंखे समेत कई सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. यह भवन अब पूरी से बेकार हो गया है. कला संस्कृति भवन की स्थिति ठीक नहीं है.कोट :
— आदर्श गांव के तहत क्रियान्वित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले. प्रशासन को इसकी पहल करनी चाहिए. सभी योजनाओं की विशेष मरम्मत कर नये सिरे से इनका उपयोग किया जाये. तभी आदर्श गांव का सपना सार्थक होगा. –दिलीप हजाम
, ग्रामीण– आदर्श गांव के रूप में खेजुरदा गांव के लिये उपलब्ध करायी गयी योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. उचित रख-रखाव व मरम्मत के लिये सरकार आवश्यक राशि उपलब्ध कराये. –लखन टुडू
, ग्रामीण— घरेलू जलापूर्ति के लिये लगायी गयी जलमीनार के पंप को दुरुस्त कर घरों तक पानी पहुंचाया जाये. इससे लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा. पेयजल की समस्या का भी समाधान होगा. –
शंकर माझी
, ग्रामीण — आदर्श ग्राम विकास योजना के तहत बने ग्राम संसद भवन व सामुदायिक भवन जर्जर अवस्था में है. इन दोनों भवनों का जीर्णोद्धार किया जाए. इससे ग्रामीणों का सुविधा होगी. –जगबंधु हजाम
, ग्रामीण — आदर्श ग्राम विकास योजना के तहत बनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना का गांव के लोगों को छह माह भी लाभ नहीं मिला. जलापूर्ति योजना के पंप में आयी तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर इसे चालू कराया जाए, ताकि घरों तक पानी पहुंच सके. –हरी लोहार
, ग्रामीण– एंबुलेंस की एक बार भी न तो मरम्मत करायी गयी और न ही मेंटेनेंस के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी. खराब पड़ी एंबुलेंस की मरम्मत करायी जाए, ताकि बीमारी के दौरान मरीजों को लाभ मिल सके. –सुभाष प्रमाणिक
, ग्रामीणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है