24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : सरायकेला बार के वरीय अधिवक्ता गोलक बिहारी कवि का निधन, शोक

सरायकेला व चांडिल में अधिवक्ताओं ने शोकसभा का आयोजन किया

सरायकेला. सरायकेला बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता गोलक बिहारी कवि (91) का निधन मंगलवार को हो गया. अधिवक्ता के निधन पर बार भवन सरायकेला व चांडिल में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा बार के अध्यक्ष प्रभात कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कलमबंद रखते हुए अपने को न्यायिक कार्यों से दूर रखा. मौके पर बार अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि वे मिलनसार, हंसमुख तथा सरल स्वभाव के थे. इतिहास में मास्टर डिग्री व एलएलबी की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने एक शिक्षक के रूप में ईचागढ़ हाई स्कूल तथा खरसावां हाई स्कूल में योगदान दिया. उन्होंने 1968 में जिला अधिवक्ता संघ सरायकेला में एक अधिवक्ता के रूप में योगदान देते हुए न्याय कार्यों से जुड़े. मौके पर जिला बार के उपाध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, सहसचिव जलेश कवि, कोषाध्यक्ष लखींद्र नायक, सह कोषाध्यक्ष दुर्गाचरण जोंको, अधिवक्ता केपी दुबे, आशीष पात्रो, दिनेश राय, आत्माराम महतो, जीवानंद पांडा, निर्मल आचार्य, शंकर प्रसाद सिंह देव,आशीष षाड़ंगी, प्रमोद ज्योतिषी, सुनील सिंह देव, सूरज पूर्ति,अनिल सारंगी, प्रणब सिंहदेव, संजीव पति, सहदेव महतो, कार्यकारिणी सदस्य लोकनाथ केसरी, प्रदीप तेंदू रथ, सरोज महाराणा ,सुखमति हेस्सा, रजत पटनायक सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel