22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवजात बेटे को देखकर लौट रहे कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Accident in Seraikela: सरायकेला में एक अज्ञात वाहन ने पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल को टक्कर मार दी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के समय मृतक ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे. वह नवजात बेटे को देखने के लिए छुट्टी के लिए घर गये थे.

Accident in Seraikela | सरायकेला, प्रताप मिश्रा: झारखंड के सरायकेला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, घटना सरायकेला चाईबासा मार्ग पर हंसाउड़ी पेट्रोल पंप के पास की है, जो रविवार देर रात 1 बजे के आसपास घटी.

कांस्टेबल को टक्कर मारकर अज्ञात वाहन फरार

घटना के संबंध में बताया गया कि एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आरक्षी (कांस्टेबल) 36 वर्षीय कमल किशोर बोंगबोंगा को टक्कर मार दी. फिर, मौके से फरार हो गया. इधर, घटना के बाद आरक्षी को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नवजात बेटे को देखने गए थे गांव

मिली जानकारी के अनुसार आरक्षी पश्चिमी सिंहभूम जिले के जागरणथपुर थाना अंतर्गत मालूका गांव के रहने वाले थे. वह सरायकेला के दुगनी पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे. बीते 4 जून को ही उनके बेटे का जन्म हुआ था. 14 जून को वे छुट्टी लेकर अपने परिवार से मिलने और नवजात बेटे को देखने के लिए अपने गांव गए थे. इसके बाद 16 जून को फिर से ड्यूटी में उपस्थित होने के लिए वे 15 जून की रात अपनी बाइक से वापस आ रहे थे.

इसे भी पढ़ें  श्रावणी मेला में बाबा मंदिर की व्यवस्था को लेकर सरदार पंडा ने दिये सुझाव, वायरल वीडियो पर जतायी चिंता

ड्यूटी पर लौट रहे थे आरक्षी

घटना के समय मृतक अपनी बाइक संख्या JH06J 7360 पर सवार होकर सरायकेला लौट रहे थे. इसी दौरान हंसाउड़ी पेट्रोल पंप के पास चाईबासा की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया. हादसा इतना भयावह था कि कांस्टेबल बाइक से नीचे गिर गये और उनके सिर से खून बहने लगा. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक के दो बच्चे हैं, जिनमें से एक 6 साल का और दूसरा महज 12 दिन का है.

इसे भी पढ़ें 

बाबूलाल मरांडी ने ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में उठाये गंभीर सवाल, DGP अनुराग गुप्ता के मुद्दे पर CM को घेरा

रजरप्पा मंदिर में उमड़ी 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़, गर्मी के कारण बेहोश हुए कई भक्त

लोटे के चक्कर में गयी 2 लोगों की जान, बेटे को बचाने कुएं में उतरे पिता ने भी तोड़ा दम

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel