Seraikela: झारखंड के सरायकेला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सरायकेला कांडरा मार्ग पर एनआर प्लस टू हाई स्कूल की गेट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपति दुर्घटना का शिकार हो गये. घटना गुरुवार की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक 30 वर्षीय दिलीप महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि स्कूटी के पीछे बैठी उसकी गर्भवती पत्नी 26 वर्षीय रश्मि महतो की हालत नाजुक है. इस दौरान सड़क पर पैदल चल रहा एक युवक भी दुर्घटना का शिकार हो गया, जो गंभीर रूप से घायल है. युवक की पहचान 40 वर्षीय अजीत महतो के रूप में की गई है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
घायलों को रेफर किया जमशेदपुर
वहीं, घटना के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिलीप महतो को मृत घोषित कर दिया. साथ ही रश्मि महतो और अजीत महतो को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि रश्मि महतो और अजीत महतो के सिर में गंभीर चोट आई है.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि मृतक दिलीप महतो राजनगर प्रखंड के कुंवरदा गांव का रहने वाला है. गुरूवार को वह अपनी पत्नी को किसी क्लिनिक में दिखा कर ब्लॉक ऑफिस जा रहा था. तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. वहीं, दूसरी ओर मानिक बाजार गांव का रहने वाला अजीत महतो पैदल सरायकेला की ओर जा रहा था. इसी दौरान एनआर स्कूल गेट के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मारते हुए पैदल चल रहे युवक को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्कूटी और पैदल चलने वाले युवक को टक्कर मारने वाली गाड़ी मौके से फरार है.
इसे भी पढ़ें
रांची, हजारीबाग, धनबाद, समेत कई जिलों में आंधी के साथ झमाझम बारिश, दिन में हो गयी रात
नक्सल वारदात पर डीजीपी अनुराग गुप्ता गंभीर, अधिकारियों को दिये ये दिशा-निर्देश
झारखंड सरकार की इस योजना के जरिए मिलेगा किसानों को लाभ, 2 लाख रुपये तक का कर्ज होगा माफ