23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरसावां में मासांत पर्व की धूम, छऊ नृत्य का किया गया आयोजन, जानिये क्या है खास

Seraikela-Kharsawan News: खरसावां के सांडेबुरू गांव में मासांत पर्व का धूमधाम से आयोजन किया गया. इस दौरान शुक्रवार रात को वार्षिक छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने ऐतिहासिक घटनाओं को जीवंत किया.

Seraikela-Kharsawan News | खरसावां, शचिंद्र दाश: खरसावां के सांडेबुरु में मांसत पर्व पर वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार, खरसावां के चिलकु पंचायत अंतर्गत सांडेबुरू गांव में शुक्रवार मासांत पर्व मनाया गया. इस दौरान रात को वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन हुआ. शुक्रवार की सुबह 10 बजे गांव की खुशहाली के लिए मां पाऊडी का विधिवत पूजा किया गया. इसके बाद रात 10 बजे से मां पाऊडी कला केंद्र सांडेबुरु एवं केंदुआ के कलाकारों ने छऊ नृत्य से समा बांधा.

1960 से हो रहा छऊ नृत्य का आयोजन

इस दौरान कलाकारों द्वारा धार्मिक, पौराणिक और सामाजिक तथ्यों पर आधारित छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. मालूम हो कि सांडेबुरू गांव में 1960 से हर वर्ष मासांत पर्व के अवसर पर वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन किया जाता है. गणेश वंदना के साथ छऊ नृत्य का शुभारंभ किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ऐताहिसक घटनाओं पर आधारित थी प्रस्तुति

वहीं, कलाकारों ने महाभारत पर आधारित द्रौपदी वस्त्र हरण नृत्य से दर्शकों को मुग्ध कर दिया. कलाकारों द्वारा शिकार पर आधारित जोरा सबर , कृष्ण लीला, भगीरथी गंगा, बेहुला – लखींद्र, द्रौपदी वस्त्र हरण, महिरावण बोध, जगधात्री पूजा, राजा हरिश्चंद्र नृत्य को जीवंत रूप दिया गया.

ग्रामीण मेले का भी आयोजन

इस मौके पर ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में लोग मेले का आनंद लेने पहुंचे थे. मान्यता है कि मासांत पर्व में केवल सरायकेला खरसावां ही नहीं बल्कि ओडिशा के लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिलता है. सभी इसे बड़े धूमधाम से मानते हुए अपनी परंपरा व संस्कृति को जीवंत करते हैं. इस दिन हर एक घरों में पकवान बनाए जाते हैं. सभी वर्ग के लोग मासांत पर्व को बड़ी ही धूमधाम के साथ संपन्न करते हैं.

इसे भी पढ़ें सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग, घायल किशोरी ने भी रिम्स में इलाज के दौरान तोड़ा दम

ये रहे मौजूद

इस दौरान मौके पर आयोजन समिति के सदस्य दिनेश कुमार महतो, डॉ जगदीश प्रसाद महतो, डॉ सदानंद महतो, रंजन महतो, अशोक महतो, दीपक महतो, गदाधर महतो, सुबोध महतो, विश्वजीत महतो, प्रदीप महतो, अनंत महतो, गोमाचरण महतो, पूर्णचंद्र महतो आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें

पर्यटन मंत्री ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण, कहा- 5 जुलाई तक श्रावणी मेला की तैयारी पूरी करें

श्रावणी मेला में स्पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे, सुल्तानगंज में कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, देखें पूरी लिस्ट

रांची में रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू, इन एजेंसियों को मिला टेंडर और सुरक्षा का जिम्मा

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel