सरायकेला. समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने साप्ताहिक जनता दरबार लगाया. यहां मुख्य रूप से भूमि संबंधी विवाद, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना से जुड़े मामले, म्यूटेशन में रकबा सुधार, भूमि नामांतरण, अमलगाम स्टील एंड पावर लिमिटेड पर रैयती भूमि के एवज में नौकरी के नाम पर दस्तावेज़ लेने के बावजूद रोज़गार नहीं देने, कुचाई प्रखंड में जर्जर भवन में संचालित पुस्तकालय के लिए वैकल्पिक भवन और पुस्तकों की उपलब्धता की मांग, झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर सलूडीह आंगनबाड़ी केंद्र ईचागढ़ की सेविका को नियुक्ति पत्र प्रदान करने, आंगनबाड़ी केंद्र ईचागढ़ (धुधाडीह बस्ती) में सेविका चयन में अनियमितता बरतने के मामले आये. इसपर डीसी ने कुछ का समाधान किया. कई मामलों को संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के लिए आवेदन भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है