खरसावां.
धार्मिक नगरी खरसावां में सावन माह की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. खरसावां के रामगढ़, चिलकु, हरिभंजा, खेजुरदा, फॉरेस्ट कोलोनी, ब्लॉक कोलोनी, बाजारसाही, कुम्हारसाही, आमदा, असनतलिया, बरडीह के शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने पूजा के साथ जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया गया. इस दौरान भक्तों को हर-हर महादेव के जयकारे लगाते देखे गये. सबसे अधिक भीड़ खरसावां के रामगढ़ शिव मंदिर में देखी गयी. भक्तों ने भगवान शिव के साथ नंदी महाराज की मूर्ति पर भी जलाभिषेक किया.हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे कुचाई के शिवालय
सावन की दूसरी सोमवार पर कुचाई के शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा की. कुचाई, तोगांडडीह, दलभंगा, गुडगुदरी, अरुवां, मुंडादेव समेत विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित शिव मंदिरों में सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा. इन शिव मंदिरों ने श्रद्धालुओं ने पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक किया. साथ ही प्रसाद भी चढ़ाया. मंदिरों में भगवान शिव के जयकारे लगाये गये.जलार्पण कर परिवार की सुख-समृद्धि मांगी
चांडिल.
सावन माह की दूसरी सोमवारी पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. जयदा शिव मंदिर व दलमा पहाड़ के शिखर पर विराजमान दलमा बूढ़ा बाबा शिवालय में हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान हर हर महादेव के जय घोष से शिवालय गूंज उठे. श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को जल, दूध, बेलपत्र, फूल आदि चढ़ाया. जयदा शिव मंदिर, दलमा शिव मंदिर, चतुर्मुख शिव मंदिर, महादेवबेड़ा जारगो शिव मंदिर, चांडिल गोलचक्कर शिव मंदिर, बाना शिव मंदिर, रावताड़ा शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. भक्तों ने भोले बाबा से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर प्रशासन मुस्तैद रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है