सरायकेला.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो ने राशन वितरण में लापरवाही बरतने वाले गम्हरिया प्रखंड की शिव शक्ति महिला समिति जगन्नाथपुर (भेलाइडीह) जन वितरण प्रणाली दुकान को निलंबित कर दिया है. उक्त दुकान के आवंटन को सरस्वती माता महिला जगन्नाथपुर के साथ संबद्ध कर दिया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि महिला समिति जगन्नाथपुर के खिलाफ राशन वितरण में लापरवाही की शिकायत मिली थी. इसमें कहा था कि दुकानदार लाभुकों को कई माह का राशन नहीं दे रहा था. शिकायत के बाद शिव शक्ति महिला समिति राशन दुकान का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में दुकानदार पर लगे आरोप को सत्य पाया गया. जांच के क्रम में आहार पोर्टल के अनुसार अप्रैल में 27.86 प्रतिशत व मई माह में 31.86 प्रतिशत खाद्यान्न का ही वितरण किया गया. जांच में लाभुकों का राशन कार्ड भी दुकान में पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है