सरायकेला.
डीसी नितिश कुमार सिंह ने जिला सहकारिता कार्यालय व जिला परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला सहकारिता कार्यालय में कई कर्मियों नदारद मिले. इस पर डीसी ने शोकाॅज जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा. साथ ही डीडीसी को गायब कर्मियों पर प्रशासनिक करने का निर्देश दिया. निरीक्षण में डीसी ने दोनों कार्यालयों के कार्य संचालन, उपस्थिति पंजी, योजनाओं के क्रियान्वयन, अभिलेखों के संधारण एवं कार्यालय परिसर की स्वच्छता का अवलोकन किया.सुव्यवस्थित व्यवस्था कार्य संस्कृति को प्रभावित करती है.
उन्होंने कार्यालय के विभिन्न कक्षों, सभागार, शौचालय, स्टोर रूम आदि का जायजा लेते हुए उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों तथा पंजियों की समुचित रख-रखाव के लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि कार्यालयों की नियमित साफ-सफाई एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था कार्य संस्कृति को प्रभावित करती है. आमजनों को बेहतर सेवा देने में सहायक होती है. उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध एवं संवेदनशीलता के साथ निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रीना हांसदा व अन्य उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है