खरसावां.
सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई-दलभंगा ओपी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नक्सल प्रभावित नीमडीह के पहाड़ी इलाके से सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाकर 12 केन बम बरामद किये हैं. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत को सूचना मिली थी कि माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में गोला-बारूद छिपाकर रखा है. इस सूचना पर सुरक्षा बलों द्वारा नीमडीह के पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. सुरक्षाबलों ने माओवादियों द्वारा डंप किये गये 1.5 किलोग्राम के 12 केन आइइडी बरामद किये. सभी आइइडी को जंगल में ही बम निरोधक दस्ता की मदद से नष्ट कर दिया गया. केन बमों को नष्ट करने के दौरान जंगल में जोरदार धमाका भी हुआ. जिस जगह बम मिले, वहां भौगोलिक दृष्टिकोण से पहुंचना काफी कठिन है. पूरा क्षेत्र घने जंगल व पहाड़ों से घिरा है. यह इलाका कुचाई के दलभंगा ओपी का सीमावर्ती क्षेत्र है. इसकी सीमा खूंटी जिला से सटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है