22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : जून की झमाझम बारिश बनी किसानों के लिए वरदान, पुराने रिकॉर्ड धराशायी

सरायकेला में चार गुना ज्यादा बारिश, धान की खेती में आयी रफ्तार

खरसावां. इस वर्ष सरायकेला-खरसावां जिले में मानसून की अच्छी बारिश हुई है, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल है. इस बार बारिश ने पिछले कई वर्षों के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वर्ष 2008 के बाद पहली बार जून महीने में इतनी अधिक वर्षा दर्ज की गयी है. सामान्यतः जिले में जून माह का औसत वर्षापात 122.8 मिमी होता है, लेकिन इस बार जून में औसतन 468 मिमी बारिश हुई है. पूरे जिले में जून महीने में कुल 4219 मिमी वर्षा दर्ज की गयी, जिसमें सबसे अधिक 609.5 मिमी बारिश सरायकेला में हुई है. अगर दिनवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 19 जून को जिले में सर्वाधिक 1562 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी. इसके अलावा 17 से 20 जून और 28 जून को भी भारी बारिश हुई.

कृषि कार्यों में जुटे किसान

बारिश के बाद जिले के किसान कृषि कार्य में सक्रिय हो गये हैं. धान के बीजों की बुआई भी शुरू हो गयी है. ऊपरी, गोडा और टांड किस्म के खेतों में खेती का कार्य चल रहा है. जहां बिचड़े तैयार हैं, वहां रोपाई का कार्य भी आरंभ हो चुका है.

भारी बारिश से कई जगह बिचड़े हुए खराब

लगातार हुई भारी बारिश के कारण कई खेतों में तैयार किये गये धान के बिचड़े सड़ गये हैं. इससे किसानों को दोबारा बीज बोने का संकट उत्पन्न हो गया है. बीजों की मांग बढ़ने से किसान ऊंचे दामों पर बीज खरीदने को विवश हैं.

राजनगर में एक साल से वर्षामापी यंत्र खराब

राजनगर प्रखंड में वर्षा मापने वाला यंत्र पिछले एक साल से खराब पड़ा है, जिससे यहां की सटीक वर्षामाप नहीं हो पा रही है. फरवरी 2024 में तत्कालीन बीडीओ ने विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन अब तक न तो यंत्र की मरम्मत करायी गयी है और न ही नया यंत्र लगाया गया.

जून माह में पिछले वर्षों की बारिश के आंकड़े

वर्ष वर्षापात (मिमी)

2024 468 (अब तक)2023 71.8

2022 128.42021 205.5

2020 188.52019 114.8

2018 114.02017 122.7

2016 80.22015 116.9

2014 174.02013 147.1

2012 131.42011 347.3

2010 66.72009 77.8

2008 568.0

जून माह में किस प्रखंड में कितनी बारिश (मिमी )

प्रखंड

:

इस वर्ष हुई बारिश

:

जून माह की सामान्य बारिश

सरायकेला : 609.5 : 132खरसावां : 455.6 : 162.1कुचाई : 576.6 : 163.3गम्हरिया : 651.4 : 219चांडिल : 465.8 : 72.7नीमडीह : 579 : 89.9ईचागढ़ : 370.7 : 65.4कुकडू : 510.4 : 51.0

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel