प्रतिनिधि, सरायकेला
सरायकेला के कार्यालय कक्ष में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों संग क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानावार अपराधों की समीक्षा करते हुए उसका ससमय निष्पादन करने, अपराधियों पर अंकुश लगाने, पुलिस-पब्लिक संबंध मजबूत करने को लेकर निर्देश दिया. अपराध गोष्ठी में एसपी ने मई में हुए अपराध की विस्तृत समीक्षा करते हुए उद्भेदन के लिए दिशा-निर्देश दिया. साथ ही मई माह में निष्पादित कांडों व यूडी कांडों की थानावार जानकारी हासिल की. क्राइम मीटिंग में एसपी ने जनवरी से मई माह तक जिला के विभिन्न थानों में चोरी, डकैती, लूट मामलों की समीक्षा की. लंबित मामलों का शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश दिया. जिला अंतर्गत अपराध नियंत्रण, सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन एवं पुलिस की सक्रियता को बढ़ाने के लिए संचालित प्रहरी पहल की समीक्षा करते हुए उसे और प्रभावी बनाने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष अभियान चला कर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. क्राइम मीटिंग में रथ यात्रा पर्व के दौरान सभी थाना प्रभारियों को विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गयी है.
मादक व नशीले पदार्थों के विरूद्ध अभियान तेज करें: एसपी ने मादक व नशीले पदार्थों, ब्राउन शुगर की बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को तेज करते हुए अपराधियों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ निगरानी प्रस्ताव खोलने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बलात्कार, पॉक्सो एक्ट के कांडो को 60 दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया.
चिह्नित अपराधकर्मियों के विरूद्ध सीसीए व बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव भेजें: एसपी ने थाना के चिह्नित अपराध कर्मियों के विरुद्ध सीसीए, निगरानी व बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. एसपी ने पासपोर्ट का सत्यापन पांच दिनों के अंदर पूर्ण कर पोर्टल में अपलोड करने को कहा. किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करने का निर्देश दिया गया.
डायल 112 पर शिकायत मिलने पर 15 मिनट के अंदर करें कार्रवाई
एसपी ने इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम में डायल 112 पर प्राप्त शिकायत की 15 मिनट के अंदर रिस्पांस करते हुए कार्रवाई करें. विभिन्न कांडों में आरोप पत्रित एवं जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन कर निगरानी में रखें. थाना प्रभारी अपने-अपने थाना के महत्वपूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी का अधिष्ठापन के लिए जागरूक करें.
इसके अलावे पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन करने, लंबित वारंट कुर्की का निष्पादन करने, अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम एवं विधिसम्मत कार्रवाई करने सहित अन्य निर्देश दिये गये. मौके पर एसडीपीओ समीर सावैयां, एसडीपीओ चांडिल, इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, सरायकेला थाना प्रभारी सतीश कुमार सहित अन्य पुलिस के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है