सरायकेला.
श्री जगन्नाथ मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को विशेष पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर के पुजारी ब्रह्मानंद महापात्र की ओर से भगवान जगन्नाथ की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर श्रीश्री जगन्नाथ सेवा समिति की ओर से महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. इसके तहत श्रद्धालु भक्तों के बीच खीर व खिचड़ी का वितरण किया गया. श्रीश्री जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा पर मंदिर में भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाज के साथ विशेष पूजा- अर्चना की गयी. भगवान को भोग लगाने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. सैकड़ों भक्त मंदिर परिसर में आकर भगवान के प्रसाद को श्रद्धा के साथ ग्रहण किया.शाम में भजन-कीर्तन का आयोजन
बुद्ध पूर्णिमा पर शाम में श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में पांड्रा गांव के मनोज महतो की कीर्तन मंडली की ओर से हिन्दी और ओडिया भजन प्रस्तुत किया गया. भजन संध्या में श्रोतागण भजन सुनकर भगवान जगन्नाथ की भक्ति में भावविभोर हो गये. मौके पर राजेश मिश्रा सहित समिति के सभी सदस्य और श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है