28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan news : एचएम के तबादले के विरोध में विद्यार्थियों का पैदल मार्च, कुकड़ू प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जताया विरोध

चांडिल अनुमंडल के कुकड़ू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकड़ू के प्रधानाध्यापक संजीव बनर्जी के तबादले के विरोध में सोमवार को सैकड़ों विद्यार्थी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.

चांडिल.

चांडिल अनुमंडल के कुकड़ू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकड़ू के प्रधानाध्यापक संजीव बनर्जी के तबादले के विरोध में सोमवार को सैकड़ों विद्यार्थी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. विद्यार्थी पुनः एचएम की पदस्थापन की मांग पर अड़े रहे. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रधानाध्यापक को वापस लाने के लिए तीन लाइन में कतारबद्ध होकर स्कूल से पैदल मार्च करते हुए करीब 250 मीटर दूर कुकड़ू प्रखंड कार्यालय पहुंचे. स्कूली बच्चों को आते देखकर काफी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक भी प्रखंड कार्यालय पहुंच गये. विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षक संजीव बनर्जी न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं, बल्कि उनका व्यवहार भी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है. वहीं अभिभावक व ग्रामीण भी ट्रांसफर के विरोध में प्रखंड कार्यालय में बैठ गये. मालूम हो कि प्रधानाध्यापक संजीव कुमार बनर्जी की प्रतिनियुक्ति बीते 10 जुलाई 2025 को चांडिल प्रखंड के मध्य विद्यालय मुसरीबेड़ा में कर दी गयी है.

विद्यार्थियों की आवाज सुनकर बाहर निकले सीओ

विद्यार्थियों की भीड़ और आवाज सुनकर प्रखंड कार्यालय से सीओ सत्येंद्र नारायण पासवान स्वयं बाहर आये और उनकी बातें सुनीं. उन्होंने बच्चों की मांगों को गंभीरता से सुनकर वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देने का भरोसा दिलाया. इसके बाद विद्यार्थी शांतिपूर्वक स्कूल लौट गये.

विद्यालय में हुई बैठक, उठे कई सवाल

सोमवार को विद्यालय परिसर में अभिभावकों, छात्रों, स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों, शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में प्रधानाध्यापक की प्रतिनियुक्ति को लेकर नाराजगी जतायी गयी. वहीं बैठक के दौरान शिक्षकों की कमी, विद्यालय की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी निर्माण, मिड डे मील की गुणवत्ता और अन्य मूलभूत समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान सभी की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि इस मामले को लेकर जल्द ही जिला उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा जायेगा.

उमवि कुकड़ू में शिक्षकों की भारी कमी

वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुकड़ू में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है. कुल 334 विद्यार्थी नामांकित हैं. अब विद्यालय में मात्र दो सरकारी शिक्षक और दो पारा शिक्षक ही शेष हैं. ऐसे में चार शिक्षकों पर 334 विद्यार्थियों की जिम्मेदारी एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है. वहीं विद्यालय परिसर के चारों ओर चहारदीवारी नहीं है. विद्यालय के सामने ही मुख्य सड़क है. इस वजह से छात्रों की सुरक्षा पर भी खतरा बना रहता है.

एचएम के विदाई समारोह की वीडियाे हुआ वायरल

शिक्षक संजीव बनर्जी की प्रतिनियुक्ति को लेकर उठी आवाज ने पूरे इलाके में बहस छेड़ दी है. तीन दिन पूर्व स्कूल से उनकी विदाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में उनकी विदाई पर स्कूली बच्चे फूट-फूट कर रोते दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel