22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: विद्यार्थी लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें, सफलता निश्चित : डीसी

कुचाई में बिरसा मुंडा पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का उद्घाटन

खरसावां.

कुचाई के पुराने ब्लॉक कार्यालय परिसर में शनिवार को बिरसा मुंडा पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर और दीप जलाकर कर केंद्र का शुभारंभ किया.

टाइम मैनेजमेंट पर दिया जोर : डीसी

इसके बाद स्टडी सेंटर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डीसी रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से आगे बढ़ने की सलाह दी और टाइम मैनेजमेंट के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कई उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया.

विद्यार्थियों संग संवाद, सवालों के दिए जवाब

इस दौरान डीसी रवि शंकर शुक्ला ने स्टडी सेंटर के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और उनके सवालों के उत्तर दिए. बच्चों के आग्रह पर उन्होंने अपनी शैक्षणिक यात्रा साझा की और बताया कि उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई हिंदी माध्यम के सरकारी स्कूल से की है. फिर बारहवीं जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज से पूरी की. इसके बाद उन्होंने लखनऊ से कानून की पढ़ाई की और यूपीएससी परीक्षा पास कर प्रशासनिक सेवा में आए.

स्टडी सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की होगी तैयारी: बीडीओ

बीडीओ साधु चरण देवगम ने कहा कि इस स्टडी सेंटर में विद्यार्थी न केवल पढ़ाई कर सकेंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कुचाई में तीन और स्टडी सेंटर खोले जाएंगे.

कोल्हान के स्टडी सेंटर से 89 विद्यार्थियों को मिल चुकी है सरकारी नौकरी

नितिन तुरतुंग संस्था के अध्यक्ष माझीराम जामुदा ने विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा कोल्हान में तीन निःशुल्क स्टडी सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें अध्ययन कर अबतक 89 विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है. इस अवसर पर सीओ सुषमा सोरेन, जिला परिषद सदस्य जिग्गी हेंब्रम, प्रमुख गुड्डी देवी, विधायक प्रतिनिधि (शिक्षा) अनूप सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, रामचंद्र सोय, डॉ. रमेश कुमार द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel