चांडिल. एसयूसीआइ के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बुधवार को मजदूरों द्वारा भारत बंद के समर्थन में चांडिल बाजार में रैली निकाली और सभा आयोजित की. अनंत कुमार महतो ने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त सभी अधिकारों को छीनने का काम सरकार कर रही है. मालिकों को मजदूरों की मेहनत को लूटने की खुली छूट दे रही है. पार्टी जिला कमेटी के सदस्य आशुदेव महतो ने कहा कि हम हायर एंड फायर नीति को रद्द करने, काम के घंटों में बढ़ोतरी को रोकने, न्यूनतम वेतन 26000 करने, स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सभी कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने, शिक्षा का निजीकरण व बंद किए गए स्कूलों को नहीं खोलने के खिलाफ आदि मांगों को लेकर इस हड़ताल में शामिल हुए हैं. मजदूर नेता बुद्धेश्वर माझी ने मजदूरों व देश के तमाम मेहनतकश लोगों छात्रों, नौजवानों, किसानों, महिलाओं व कर्मचारियों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. इस अवसर पर अनंत महतो, आशुदेव महतो, हराधन महतो, धीरेन गौड, भुजंग मछुआ, युधिष्ठिर प्रामाणिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है